Pulwama Encounter: पुलवामा में 2 आतंकी समेत पाकिस्‍तानी लश्कर कमांडर मारा गया

Pulwama Encounter: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में मंगलवार की देर रात से मुठभेड़ जारी है और सुरक्षाकर्मियों ने आज बुधवार सुबह 2 आतंकवादी मार गिराए हैं।
Pulwama Encounter: पुलवामा में 2 आतंकी समेत पाकिस्‍तानी लश्कर कमांडर मारा गया
Pulwama Encounter: पुलवामा में 2 आतंकी समेत पाकिस्‍तानी लश्कर कमांडर मारा गयाSocial Media

Pulwama Encounter: देश में महामारी कोरोना के कहर के बीच आतंकवादी गतिविधियां लगातार होती आ रही हैं और इस दौरान आतंकियों और सुरक्षाकर्मियों की मुठभेड़ भी हो रही है और अब जम्मू-कश्मीर के पुलवामा इलाके में मंगलवार की देर रात से मुठभेड़ जारी है और आज बुधवार सुबह सुरक्षाकर्मियों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं।

आतंकी समेत पाकिस्‍तानी लश्कर कमांडर मारा गया :

आईजीपी कश्मीर की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, पुलवामा इलाके में मुठभेड़ में सुरक्षाकर्मियों ने 2 स्थानीय आतंकवादियों के साथ पाकिस्तानी लश्कर कमांडर एजाज उर्फ ​​अबू हुरैरा मारा गया। दरअसल, पुलवामा शहर में तैनात सुरक्षाकर्मियों को आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका के कारण यहां अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है। मारे गए आतंकियों में से एक लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर एजाज है, जबकि दो अन्य उसके साथी थे। आतंकियों के पास से भारी मात्रा में असलहे और विस्फोटक सामग्री भी बरामद हुई है।

पुलवामा शहर में लगाया कर्फ्यू :

सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि, पुलवामा में आतंकियों का एक दल अपने कुछ संपर्क सूत्रों से मिलने आया हुआ है, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने मिलकर आतंकियों के ठिकाने की घेराबंदी शुरू कर दी और इसके बाद आतंकियों ने खुद का घिरता देख सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस और सुरक्षाबलों ने इलाके की नाकेबंदी कर जवाबी हमला कर 3 आतंकी मार गिराए हैं। फिलहाल पूरे पुलवामा शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

13-14 जुलाई के बीच देर रात को, अरनिया सेक्टर में सैनिकों द्वारा एक चमकती लाल बत्ती देखी गई थी। इसे देखकर सतर्क सैनिकों ने अपनी स्थिति से लाल बत्ती की ओर गोलीबारी की थी।

बता दें कि, अनंतनाग मुठभेड़ से एक दिन पहले ही राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में सुरक्षाबलों की आतंकियों संग जोरदार मुठभेड़ हुई थी। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी, लेकिन दो भारतीय जवान भी शहीद हो गए थे। सुरक्षाबलों ने मौके से कई हथियार भी बरामद किए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com