दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने रोका
दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने रोका Social Media

दिल्ली एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को पुलिस ने रोका, कांग्रेस की केंद्र के खिलाफ नारेबाजी

दिल्ली से रायपुर जा रहे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने रोका, जिसके चलते कांग्रेस नेता यहां धरने पर बैठे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

दिल्‍ली, भारत। दिल्ली एयरपोर्ट पर आज गुरूवार को कांग्रेस के नेता पवन खेड़ा को पुलिस द्वारा रोके जाने की खबर है, जिसके चलते एयरपोर्ट पर कांग्रेस के नेता धरने पर बैठे हुए है और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।

पुलिस ने पवन खेड़ा को विमान में चढ़ने से रोका :

बताया जा रहा है कि, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा दिल्ली से रायपुर में कांग्रेस अधिवेशन में शामिल होने जा रहे थे। आरोप है कि, तभी पुलिस ने उन्हें विमान में चढ़ने से रोक दिया। पवन खेड़ा पर इस कार्रवाई के विरोध में फ्लाइट में मौजूद दूसरे कांग्रेस नेता भी विमान से उतर गए। इस बारे में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी सामने आई है। इस दौरान कांग्रेस पार्टी की ओर से ट्वीट में लिखा- आज इंडिगो की फ्लाइट से वरिष्ठ नेता दिल्ली से रायपुर जा रहे थे। सभी फ्लाइट में बैठ चुके थे, उसी वक्त हमारे नेता पवन खेड़ा जी को फ्लाइट से उतरने को कहा गया। ये तानाशाही रवैया है। तानाशाह ने अधिवेशन से पहले ED के छापे मरवाए और अब इस तरह की हरकत पर उतर आया।

एक अन्‍य ट्वीट में कांग्रेस ने यह भी लिखा- पहले छत्तीसगढ़ में नेताओं के यहां ED को भेजा गया। अब, कांग्रेस अधिवेशन में भाग लेने जा रहे पवन खेड़ा जी को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया गया। ये तानाशाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी... हम लड़ेंगे और जीतेंगे।

तो वहीं, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा- मुझे कहा गया कि आपके सामान को लेकर कुछ समस्या है, जबकि मेरे पास केवल एक हैंडबैग है। जब फ्लाइट से नीचे आया तो बताया गया कि आप नहीं जा सकते हैं। फिर कहा गया- आपसे DCP मिलेंगे। मैं काफी देर से इंतजार कर रहा हूं। नियम, कानून और कारणों का कुछ अता-पता नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार, उनके खिलाफ DCB का नोटिस है। हजरतगंज थाने में मामला दर्ज होने की बात सामने आ रही है, इसी के चलते पवन खेड़ा को कहा गया कि, आप फ्लाइट से नहीं जा सकते।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co