पुलवामा हमले की बरसी पर नेताओं ने वीर सपूतों को किया नमन
पुलवामा हमले की बरसी पर नेताओं ने वीर सपूतों को किया नमनSocial Media

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले की बरसी पर नेताओं ने वीर सपूतों को किया नमन

Pulwama Attack Anniversary: पुलवामा हमले की बरसी के मौके पर आज तमाम नेताओं ने आतंकी हमले में शहीद होने वाले माँ भारती के वीर सपूतों को नमन किया।

Pulwama Attack: देश की सीमाओं की रक्षा करने वाली भारतीय सेना देश का एक महत्वपूर्ण अंग है, लेकिन साल 2019 में आज ही के दिन जम्‍मू-कश्‍मीर के पुलवामा में आतंकियों ने खतरनाक हमले को अंजाम दिया था, जिससे पूरा देश दहल उठा था और हर देशवासी की आंखे नम थीं। तो आप समझ ही गए होंगे कि, हम पुलवामा में हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की बात कर रहे हैं, जिसमें 40 भारतीय जवानों ने जान चली गई थी।

आज का दिन भारत के लिए काला दिवस :

वैसे तो आज 14 फरवरी को 'वेलेंटाइन डे' मनाया जाता है, परंतु साल 2019 में यह दिन CRPF जवानों के लिए नफरत का सैलाब लेकर आया था और केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों के साथ हुई इस घटना के बाद से ही यह दिन 'काला दिवस' के रूप में बदल गया। तो वहीं, पुलवामा हमले की आज तीसरी बरसी है, इस मौके पर पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को आज भी पूरा देश नम आंखों से याद कर रहा है। इस दौरान प्रधानमंत्री समेत तमाम नेताओं का संदेश आया है।

पुलवामा में शहीद हुए लोगों को श्रद्धांजलि :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले CRPF जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट में लिखा- मैं 2019 में आज के दिन पुलवामा में शहीद हुए सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं और हमारे देश के लिए उनकी उत्कृष्ट सेवा को याद करता हूं। उनकी बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान प्रत्येक भारतीय को एक मजबूत और समृद्ध देश की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित करता है।

अमित शाह ने दी जवानों को श्रद्धांजलि :

तो वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पुलवामा हमले में जान गंवाने वाले सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। साथ ही अपने ट्वीट संदेश में लिखा-

पुलवामा के कायरतापूर्ण आतंकी हमले में अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश की संप्रभुता को अक्षुण्ण रखने वाले CRPF के बहादुर जवानों को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देता हूँ। देश आपके बलिदान का सदैव ऋणी रहेगा। आपकी वीरता हमें आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने हेतु निरंतर प्रेरित करती रहेगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

पुलवामा के शहीदों को हम कभी भुला नहीं सकते। उनका व उनके परिवारों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा- हम जवाब लेके रहेंगे… जय हिंद!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी

पुलवामा आतंकी हमले में बलिदान हुए माँ भारती के अमर वीर सपूतों को शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! आप सबका बलिदान समाज पर ऋण है। आप सभी का त्याग आतंकवाद के विरुद्ध हम सभी को एकजुट करता है। जय हिंद!

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

पुलवामा में हुए आतंकपरस्त पाकिस्तान के द्वारा प्रायोजित कायराना आतंकी हमले में बलिदानी, भारत माता के अमर जवानों को कोटि-कोटि वंदन एवं विनम्र श्रद्धांजलि! आपका बलिदान सदैव हमें देश की रक्षा हेतु एकजुट रहने का संदेश देता है, यह गोली का जवाब गोले से देने में सक्षम और आतंकपरस्तों को घर में घुसकर मारने वाला नया भारत है। भारत माता की जय।।

उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी

पुलवामा में शहीद हुए देश के वीर जवानों की अमर शहादत को कोटि कोटि नमन। देश के जवानों के अमर बलिदान का हर भारतवासी सदा ऋणी रहेगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में शहीद हुए सभी वीर जवानों को विनम्र श्रद्धांजलि। राष्ट्र उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा।

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत

पुलवामा हमले की तीसरी बरसी पर कृतज्ञ राष्ट्र शहीद हुए वीर जवानों को नमन करता है। उनकी शहादत युवाओं को देश के लिए सर्वस्व बलिदान करने की प्रेरणा देती है। आज का यह दिन हमें आतंकवाद के समूल नाश के लिए भी दृढ़प्रतिज्ञ बनाता है।

लोकसभा स्‍पीकर ओम बिरला

पाकिस्‍तानी आतंकियों ने कुछ इस तरह रची थी साजिश :

जानकारी के लिए बताते चलें कि, पिछले साल 2019 के फरवरी माह में 14 तारीख को पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आतंकियों ने यह हमला जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में किया था, यहां CRPF की बस से 350 किलो विस्फोटकों से लदी एक कार टकरा गई और जोरदार धमाका हुआ, जिसमें 40 भारतीय जवानों की मौत हो गई और लगभग इतने ही घायल भी हुए थे। सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किया गया यह हमला इतना जबरदस्त था कि, CRPF बस के परखच्चे तक उड़ गए थे। आतंकियों की इस कायरतापूर्ण कार्रवाई से पूरा देश गुस्से में उबल उठा था। आज की यह तारीख और आतंकी घटना को दोपहर सवा तीन बजे एक साल पूरा हो जाएगा, परंतु फिर भी देशवासियों के दिल में अभी भी पुलवामा हमले के जख्म भरे नहीं हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com