दिल्ली में पाबंदियों से राहत: वीकेंड कर्फ्यू खत्म, 50% क्षमता के साथ खुलेंगे थिएटर

Delhi Curfew Lifted : कोरोना पाबंदियों को लेकर बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है।
Delhi Curfew Lifted
Delhi Curfew LiftedSocial Media

कोरोना पाबंदियों को लेकर बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। दिल्ली में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। ऐसे में दिल्ली सरकार ने कुछ प्रतिबंधों को हटाने का फैसला किया है। राजधानी में वीकेंड कर्फ्यू हटा दिया गया है। हालांकि, स्कूल खुलने का इंतजार थोड़ा और बढ़ गया है। अब डीडीएमए की अगली बैठक से ही स्कूल खुलने को लेकर पॉजिटिव फैसले की उम्मीद लगाई जा सकती है।

ऑड-ईवन व्यवस्था को किया गया खत्म:

दिल्‍ली में घटते कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों को देखते हुए डीडीएमए की बैठक में आज गुरुवार को अहम फैसले हुए हैं। इसके तहत दिल्‍ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्‍म कर दिया गया है। इसके साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन व्यवस्था भी खत्म की जाएगी। हालांकि नाइट कर्फ्यू अभी खत्‍म नहीं किया जाएगा। स्‍कूलों को लेकर भी अगली बैठक में फैसला हो सकता है।

50% क्षमता के साथ खुलेंगे रेस्टोरेन्ट, बार और सरकारी दफ्तर:

दिल्ली में पाबंदियों से राहत के बाद अब 'रेस्टोरेन्ट' और 'बार' 50 फीसदी क्षमता के साथ चल सकेंगे। अभी तक रेस्तरां से सिर्फ होम डिलीवरी और टेक अवे का विकल्प था। दिल्ली के सरकारी दफ्तर भी 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे। हालांकि, शिक्षण संस्थान और स्कूल अभी बंद रहेंगे।

50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल:

मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमा हॉल खोले जा सकेंगे और शादी समारोह में भी 200 लोगों के शामिल होने पर छूट मिलेगी। पहले 50 लोगों के शामिल होने की अनुमति थी।

बता दें कि, राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार ने एक सप्ताह पहले (21 जनवरी) को दिल्ली में लगी पाबंदियों में छूट देने की सिफारिश की थी, लेकिन उपराज्यपाल अनिल बैजल इसे मानने से इनकार कर दिया था। उपराज्यपाल अनिल बैजल दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू हटाने के पक्ष में नहीं थे और कहा था कि, कोरोना वायरस की स्थिति में और सुधार होने तक यथास्थिति रहनी चाहिए।

दिल्ली में इन पाबंदियों से मिली राहत:

  • दिल्ली में चल रहे वीकेंड कफ्यू को हटा दिया गया है। जो अभी तक शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू लागू रहता था।

  • शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने पर छूट दी जाएगी। शादी समारोह में अभी तक सिर्फ 15 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

  • दिल्ली में सिनेमा हॉल खुल सकेंगे। हालांकि, 50% क्षमता के साथ के साथ ही अनुमति होगी।

  • स्कूल और कॉलेज अभी बंद रहेंगे, कोरोना गाइडलाइंस पालन को लेकर सख्ती बनी रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co