H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के खौफ से पुडुचेरी में स्कूल बंद
H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के खौफ से पुडुचेरी में स्कूल बंदSocial Media

H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के खौफ से पुडुचेरी में स्कूल बंद

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम की ओर से H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों में तेजी आने पर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया गया है।

पुडुचेरी। देश भर में कोरोना वायरस की रफ्तार थमी नहीं की अब देश में H3N2 इन्फ्लूएंजा नाम का वायरस अपना खौफ दिखा रहा है। इस दौरान H3N2 वायरस का संक्रमण इस कदर कहर बरपाया हुआ की, इस वायरस के बचने के लिए एहतियात कदम उठाए जा रहे है और इस बीच दक्षिण-पूर्वी तमिलनाडु राज्य से घिरा एक केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद करने की घोषण की गई है।

H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों में तेजी आने पर स्कूलों में छुट्टी :

बताया जा रहा है कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस का संक्रमण तीव्र हो गया है और तेजी से फैल रहा है। इस दौरान बच्‍चों के साथ बुजुर्ग इस वायरस की चपेट में आ रहे है। संक्रमितों की संख्‍या में इजाफा देखा जा रहा है। ऐसे में कुछ राज्य सरकार ने इस खतरनाक वायरस से निपटने के लिए सख्ती बरतना शुरू कर दिया है एवं बच्‍चों को वायरस के संक्रमण से बचाने हेतू स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। इस संबंध में पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम की ओर से H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों में तेजी आने पर स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है।

पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। हालांकि 9वीं से 12वीं तक की सभी कक्षाएं यथावत जारी रहेगी।

पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम

यह जानकारी भी बताते चलें कि, H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के पुडुचेरी में 79 संक्रमित है। ऐसे में राज्‍य में स्वास्थ्य विभाग का सक्रिय होना जायज है। हालांकि, पुडुचेरी में H3N2 इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण किसी के मौत होने की खबर नहीं है। परंतु संक्रमण के तीव्र गति से फैलने की वजह से स्वास्थ्य विभाग मामलों की नजर रखी है एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को भी अलर्ट जारी किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com