J&K: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का किया काम तमाम

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में खुर बट पूरा के पास आतंकवादियों के छुपे होने पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया, इस दौरान मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 4 आतंकवादियों को मार गिराया।
J&K: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का किया काम तमाम
J&K: कुलगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने आतंकियों का किया काम तमामSocial Media

राज एक्‍सप्रेस। देश पहले से ही कोरोना महा‍मारी की जंग लड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर आतंकवादी हर वक्‍त सुरक्षाबलों को घेरने में लगे रहते हैं। कोरोना जैसे संकट के बीच ये खबर सामने आ रही है कि, जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में खुर बट पूरा के पास आज शनिवार को मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ 4 आतंकियों की मौत :

कुलगाम मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने खुर बट पूरा के पास छुपे चार आतंकवादियों का काम तमाम कर दिया यानी 4 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना के 2 जवानों के घायल होने की खबर है, इस बारे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है।

पुलिस के एक प्रवक्ता द्वारा बताया गया है कि, सुरक्षा बलों को कुलगाम के हरमंद गुरी गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस- सुरक्षाबलों को मिली विश्वसनीय जानकारी के आधार पर आज सुबह उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया गया।

आतं​कियों ने सुरक्षाबलों पर की फायरिंग :

खबरों के अनुसार, भारतीय सुरक्षाबलों ने जैसे ही तलाशी अ​भियान शुरू किया तो आतं​कियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर ही फायरिंग करना शुरू कर दी, इसका सेना के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए फायरिंग की, दोनों के बीच काफी देर तक मुठभेड़ जारी रही और आखिरी में चारों आंतकियों की मौत हो गई।

हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन के थे आतंकी :

बताया जा रहा है कि, कुलगाम मुठभेड़ में मारे गए चारों आतंकवादी हिजबुल मुजाहिद्दीन संगठन से थे, वहीं घायल जवानों को भी अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com