आंतकी नहीं आ रहे बाज- अब पुंछ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के पुंछ के भट्टा दुरियन के घने जंगलों में आज सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 2 पुलिसकर्मी और एक आर्मी जवान जख्मी हुए।
आंतकी नहीं आ रहे बाज- अब पुंछ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़
आंतकी नहीं आ रहे बाज- अब पुंछ के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़Syed Dabeer Hussain - RE
Submitted By:
Priyanka Sahu

हाइलाइट्स :

  • जम्मू-कश्मीर में पुंछ के भट्टा दुरियन के घने जंगलों में मुठभेड़

  • सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी व 1 जवान जख्मी

  • मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा भी मारा गया

जम्मू कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू कश्‍मीर में आतंकियों की कुछ न कुछ हरकतों के कारण लगातार ही सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब रविवार को जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भट्टा दुरियन के घने जंगलों में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई।

मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी और 1 जवान जख्मी :

जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भट्टा दुरियन के घने जंगलों में मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी और एक आर्मी जवान जख्मी हो गए हैं, जबकि पाकिस्तानी आतंकी जिया मुस्तफा मारा गया। बताया जा रहा है कि, इलाके में अभी भी ऑपरेशन चल रहा है। घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, जम्मू-कश्मीर में पुंछ जिले के भट्टा दुरियन जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया था, इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलाबारी करना शुरू कर दी।

हमले में अब तक सेना के 9 जवान शहीद :

बता दें कि, जम्‍मू कश्‍मीर में राजोरी-पुंछ जिले की सीमा से लगे भट्टा दुरियन इलाके में 14 दिन से आतंकियों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और इस इलाके में आतंकियों के हमले में अब तक सेना के 9 जवान शहीद हो चुके हैं। तो वहीं, पुलिस अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि, ''इलाके में आतंकियों के ठिकानों के बारे में पता लगाने के लिए सेना और पुलिस की संयुक्त टीम लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी जिया मुस्तफा को साथ लेकर गई थी। जब टीम जंगल में पहुंची तो आतंकियों ने उस पर गोलाबारी शुरू कर दी। इसमें आतंकी समेत दो पुलिसकर्मी और सेना का एक जवान घायल हो गया था। भारी गोलीबारी के कारण आतंकी को मौके से बाहर नहीं लाया जा सका। इसके बाद अतिरिक्त जवान मौके पर भेजे गए। दोपहर बाद मुस्तफा के शव को मुठभेड़ स्थल से बरामद कर लिया गया।''

अधिकारी द्वारा आगे यह भी बताया गया- पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के रावलकोट का रहने वाला मुस्तफा पिछले 14 साल से कोट भलवाल जेल में बंद था। मुस्तफा दक्षिण कश्मीर से गिरफ्तार होने से पहले इसी रास्ते से घुसपैठ कर आया था, जहां अभी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co