श्रीनगर में पुलिसकर्मियों की बस पर बड़ा आतंकी हमला
श्रीनगर में पुलिसकर्मियों की बस पर बड़ा आतंकी हमलाSyed Dabeer Hussain - RE

श्रीनगर में पुलिसकर्मियों की बस पर बड़ा आतंकी हमला- शहीदों की संख्या में इजाफा

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बीते दिन आंतकी हमले में घायल एक और पुलिसकर्मी की मौत हो गई है, शहीदों की संख्या अब बढ़कर 3 हो गई है।

जम्मू- कश्मीर, भारत। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी गतिविधियां रूक ही नहीं रही हैं, आतंकवादी लगातार कुछ न कुछ प्‍लांनिग कर हमले की घटना को अंजाम दे रहे हैं। इस बीच सुरक्षाबल भी उन्‍हें उनकी हरकत का मुंहतोड़ जवाब देकर आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं, लेकिन इस बीच जम्‍मू-कश्‍मीर की राजधानी श्रीनगर के जेवन इलाके में पुलिसकर्मियों की बस पर बड़ा आतंकी हमला हुआ है।

शहीदों की संख्या बढ़कर हुई 3 :

दरअसल, श्रीनगर में सोमवार को आतंकियों ने हमले की घटना को अंजाम दिया, आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर की 9वीं बटालियन सशस्त्र पुलिस बस पर फायंरिग की। उनके इस हमले के कारण बस में सवार करीब 25 पुलिसकर्मी में से 2 शहीद हो गई और 14 घायल हुए थे। तो वहीं, शहीदों की संख्या में इजाफा हो रहा है। घायल एक और पुलिसकर्मी ने दम तोड़ दिया है, जिससे शहीदों की संख्या बढ़कर अब 3 हो गई है। इस आतंकी हमले की जिम्मेदारी कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकवादी फरार :

कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया- इस हमले में दो से तीन आतंकवादी शामिल थे और अंधेरे का फायदा उठाकर वे फरार हो गए। आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, बाइक सवार आतंकियों ने बस पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया है। जम्मू कश्मीर पुलिस की यह बस बुलेट प्रूफ नहीं थी, इसीलिए इस हमले में पुलिस बल को काफी नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे भारी सुरक्षाबलों ने इलाके को सील कर दिया है और आने-जाने वालों की कड़ी जांच की जा रही है।

आतंकी हमले के संबंध में PM मोदी ने मांगा ब्योरा :

तो वहीं, आतंकियों के इस बड़े हमले की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के संबंध में ब्योरा मांगा है। साथ ही उन्होंने हमले में शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों के परिवारों के प्रति भी संवेदना व्‍यक्‍त की।

हमले की घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी ट्वीट साझा कर कहा, ''श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर पुलिस बस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा करता हूं। शहीद हुए वीर पुलिसकर्मियों को मेरी श्रद्धांजलि, हम दोषियों को सजा दिलाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं, शोकाकुल परिवारों को मेरी संवेदनाएं।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com