नहीं मान रहे आतंकी- अब श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर फेंका ग्रेनेड

जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकवादियों ने आज सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड हमले में पांच नागरिक घायल हुए।
नहीं मान रहे आतंकी- अब श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर फेंका ग्रेनेड
नहीं मान रहे आतंकी- अब श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर फेंका ग्रेनेडSocial Media

जम्मू-कश्मीर, भारत। स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी वारदातें बढ़ने से पहले ही पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों पर एक के बाद एक शिकंजा कसने के बावजूद भी आतंकवादी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं और कुछ न कुछ साजिश रच ही रहे हैं। अब आतंकवादियों ने फिर सुरक्षाबलों को निशाना बनाते हुए आज मंगलवार को जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड फेंका।

ग्रेनेड हमले में 5 नागरिक घायल :

बताया जा रहा है कि, हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका। हालांकि, निशाना चूक जाने से ग्रेनेड सड़क पर जा गिरा, जिसके कारण धमाका होने और इसकी जद में आने से कुछ स्थानीय नागरिक घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। श्रीनगर में हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर आतंकवादियों द्वारा सुरक्षाकर्मियों पर फेंके गए ग्रेनेड के इस हमले में पांच नागरिक घायल हुए।

मिली जानकारी के अनुसार, हमलावर आतंकियों की तलाश में सुरक्षाबलों द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। हाल ही में श्रीनगर के डीआईजी सीआरपीएफ किशोर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया- घटना करीब 2:40 बजे हुई। इस घटना में एसएसबी के बंकर पर निशाना बनाकर ग्रेनेड फेंका गया। हमले में कोई सुरक्षाकर्मी घायल नहीं हुआ है।

बता दें कि, देश में 15 अगस्‍त स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकी हमले का खतरा और बढ़ने से पहले ही पुलिस और सुरक्षा बल पूरी तरह सतर्क हैं। इसके अलावा आतंकियों पर शिकंजा कसने के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) जम्मू-कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। तो वहीं, इसी के एक दिन पहले जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में सुरक्षा बलों ने हिज़बुल मुजाहिद्दीन के दो आतंकियों को गिरफ़्तार किया था और इस दौरान गिरफ़्तार हुए आतंकियों के पास से गोला बारूद भी बरामद हुए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com