पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है।
पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर
पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेरSocial Media

राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के त्राल इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान (कासो) के दौरान हुई मुठभेड़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया गया है। इस बीच अफवाहों को रोकने के लिए एहतियातन तौर पर भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) सहित सभी कंपनियों की मोबाइल इंटरनेट को निलंबित कर दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता ने आज शुक्रवार को यहां बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के बाद राष्ट्रीय रायफल्स (आरआर), जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने शुक्रवार की सुबह पुलवामा जिले में त्रास के नोवबग में संयुक्त (कासो) अभियान चलाया गया।

उन्होंने कहा कि नोवबग की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया और बाहर निकलने वाले मार्गो को सील कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज सुबह पहली किरण के साथ जब सुरक्षा बल विशेष क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से गोलियां चला दीं। सुरक्षा बलों ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठाभेड़ में अब तक एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया है। उन्होंने कहा कि बाद में एक आतंकवादी और मारा गया है। अभियान अभी जारी है। इस बीच कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com