उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कोरोना को हराया, कोविड टेस्‍ट आया निगेटिव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ कोरोना की चपेट में आए थे, लेकिन अब वे इस वायरस को मात दे चुके हैं और आज उनका कोविड टेस्‍ट निगेटिव आई। इस बारे में उन्‍होंने ट्वीट कर दी जानकारी...
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कोरोना को हराया, कोविड टेस्‍ट आया निगेटिव
उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कोरोना को हराया, कोविड टेस्‍ट आया निगेटिवTwitter Video

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भारत में कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण का कहर इस कदर फैल रहा है कि, रोजाना लाखों लोग इसकी चपेट में आ रहे है, आम जनता के अलावा केंद्रीय व राज्‍य मंत्रियों को कोरोना अपनी गिरफ्त में ले रहा है। कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को भी कोरोना हो गया था, लेकिन अब उन्‍होंने इस जानलेवा वायरस को परास्‍त कर दिया है।

CM योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी :

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज सुबह ही ट्वीट के जरिए कोविड निगेटिव के बारे में जानकारी दी है और उन्‍होंने सहयोग व शुभकामना देने वालों को धन्‍यवाद कहा है। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए बताया- आप सभी की शुभेच्छा और चिकित्सकों की देखरेख से अब मैं कोरोना निगेटिव हो गया हूँ। आप सभी के द्वारा मुझे दिए गए सहयोग व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद।

बता दें कि, 14 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के कोरोना पॉजिटिव की खबर आई थी। उन्‍होंने शुरुआती लक्षण दिखने पर कोविड की जांच कराई थी, जिसमें उनके कोविड पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी और वे सेल्फ आइसोलेशन में थे। इस बारे में भी उन्‍होंने ट्वीट कर जानकारी थी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ट्वीट कर बताया था- शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं। सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं। इसके अलावा यूपी के CM योगी ने उनके संपर्क में आने वालों से जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतने को कहा था।

यूपी के बीते दिन के कोरोना केस :

उत्‍तर प्रदेश में कल पिछले 24 घंटे में कोरोना के 35,156 नए मामले सामने आए और 258 लोगों की मृत्यु व 25,613 लोग डिस्चार्ज हुए थे। इसके बाद प्रदेश में कल तक सक्रिय मामलों की संख्या 3,09,237 थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com