उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा किया शुभारंभ

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ क‍िया और ये भी बताया- अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है।
उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा किया शुभारंभ
उत्‍तर प्रदेश के CM योगी ने गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा किया शुभारंभSocial Media

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का 'ईज ऑफ लिविंग' की दिशा में एक और कदम, आज (28 मार्च) उन्‍होंने गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा का शुभारंभ कर बड़ी सौगात दी है। इस अवसर पर केंद्र सरकार के नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहे।

हरी झंडी दिखाकर विमान सेवा की शुरू :

CM योगी ने आज रविवार को हरी झंडी दिखाकर गोरखपुर से लखनऊ के लिए विमान सेवा शुरू की। तो वहीं, गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा- गोरखपुर से लखनऊ के लिए उड़ान सेवा के इस शुभारंभ कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का मैं हृदय से स्वागत एवं अभिनंदन करता हूं। उत्तर प्रदेश के लिए विशेष रुचि दिखाने हेतु मैं केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी जी का प्रदेश की जनता की ओर से हार्दिक अभिनंदन करता हूं।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बताया कि, ''पहले लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट को छोड़कर शेष अन्य जगह वायुसेवा की स्थिति संतोषजनक नहीं थी। विगत 04 वर्षों के दौरान तेजी से कार्य हुए हैं। इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय ने विशेष रुचि ली। उत्तर प्रदेश में 05 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने की ओर अग्रसर हैं, जिसमें से 02 फंक्शनल हैं और 03 पर वर्तमान में कार्य चल रहा है। कुशीनगर एयरपोर्ट बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही हम इसे अंतरराष्ट्रीय वायुसेवा के साथ जोड़ेंगे।''

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। हम एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बनाने जा रहे हैं। सोनभद्र, चित्रकूट, ललितपुर, झांसी, सहारनपुर, अलीगढ़, मुरादाबाद, आजमगढ़, श्रावस्ती में भी एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

  • आज यहां सिविल टर्मिनल के विस्तारीकरण का कार्य सम्पन्न हुआ है। नई टर्मिनल बिल्डिंग बनने से यहां एक समय में 200 यात्रियों को एक साथ बैठने की सुविधा मिलेगी।

  • आज उत्तर प्रदेश के 05 शहरों से देश के 05 शहरों को वायुसेवा से जोड़ने की नई कार्यवाही शुरू हो रही है। आगरा से मुंबई और आगरा से अहमदाबाद के लिए भी कल से वायुसेवा प्रारम्भ हो जाएगी।

  • प्रदेश में 05 शहरों से नई वायुसेवा आज प्रारम्भ होने जा रही है, उसके लिए मैं उन सभी नगरों के नागरिकों को हृदय से बधाई व शुभकामनाएं देता हूं।

  • एक बार फिर से मैं केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्री, श्री हरदीप सिंह पुरी जी का हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं व आप सभी के लिए होली की शुभकामनाएं व्यक्त करता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co