UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित
UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट किया घोषितSocial Media

UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट किया घोषित

UPSC ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, इसके लिए प्रोवीजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट भी जारी।

नई दिल्ली। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने सिविल सर्विस एग्जाम 2019 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है, इसके लिए प्रोवीजनल अपॉइन्टमेंट लिस्ट भी जारी कर दी गई है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने सितंबर 2019 में सिविल सर्विसेज़ एग्जाम की लिखित परीक्षा ली थी।

वहीं 2020 फरवरी-अगस्त के बीच पर्सनालिटी टेस्ट, इंटरव्यू आयोजित किए गए, इस एग्जाम में प्रदीप सिंह ने टॉप किया है। हर साल IAS, IPS, IRS और IFS ऑफिसर बनने का बनने का ख्वाब देखने वाले लाखों उम्मीदवार यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (यूपीएससी) सिविल सेवा परीक्षा देते हैं।

परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों का किया गया चयन :

यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने परीक्षा में कुल 829 उम्मीदवारों को सलेक्ट किया है, जिसमें 304 उम्मीदवार जनरल कैटेगरी से, 78 EWS, 251 ओबीसी (OBC), 129 एससी (SC) और 67 एसटी (SC) कैटेगरी से हैं।

यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट जारी हुआ इस परीक्षा में प्रदीप सिंह ने टॉप पर है वहीं दूसरे स्थान पर जतिन किशोर और तीसरे स्थान पर प्रतिभा वर्मा है। यूपीएससी ने सिविल सेवा परीक्षा के परिणामों की घोषणा और वर्ष 2019 के सभी टॉपर्स की लिस्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट, upsc.gov.in पर जारी की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co