जौनपुर में 11 कबाड़ी गिरफ्तार, नौ करोड़ के वाहन बरामद
जौनपुर में 11 कबाड़ी गिरफ्तार, नौ करोड़ के वाहन बरामदSocial Media

जौनपुर में 11 कबाड़ी गिरफ्तार, नौ करोड़ के वाहन बरामद

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जालालपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने कबाड़ का काम करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 गाड़ियां और 38 इंजन समेत अन्य कलपुर्जे बरामद हुए।

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जालालपुर थाने की पुलिस और एसओजी की टीम ने कबाड़ का काम करने वाले 11 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 34 गाड़ियां और 38 इंजन समेत अन्य कलपुर्जे बरामद हुए। इन गाड़ियों की कीमत नौ करोड़ रूपये बताई जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने गुरुवार को पत्रकारों को बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आए कबाड़ी दिल्ली और महाराष्ट्र जैसे दूसरे राज्यों से अवैध तरीके से गाड़ियों को मंगाते थे, उन्हें काट कर कलपुर्जे निकाल लेते थे, फिर इन कलपुर्जों को अलग-अलग दुकानदारों को बेच देते थे। इस काम को ये इतनी सफाई से करते कि कोई बता नहीं सकता है कि कटे वाहनों के कलपुर्जे हैं।

उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले पुलिस की मिलीभगत से जलालपुर थाने में खड़ी विभिन्न मामलों में सीज की गई गाड़ियों को भी उठा ले गए थे। मामले में तत्कालीन मुंशी को निलंबित किया गया था। श्री साहनी ने बताया कि कबाड़ियों के पास से 34 गाड़ियां बरामद की गई हैं। इंजन नंबर से गाड़ियों की पहचान कराई जा रही है। फिलहाल, मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक नगर (एएसपी सिटी) डा. संजय कुमार से कराई जा रही है, जल्द ही कुछ बड़ा खुलासा हो सकता है। वहीं, इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के मिलने पर आरटीओ को बैठक के लिए भी बुलाया है।

उन्होंने बताया कि त्रिलोचन बाजार से गाड़ियों के काटने की सूचना लगातार प्राप्त हो रही थी। इसी क्रम में गुरुवार को पुलिस टीम द्वारा दबिश दी गई। मौके पर कई गाड़ियां कटी हुई मिलीं। इन गाड़ियों का कोई रिकॉर्ड नहीं दिखा सके। जिसमें 11 कबाड़ी गिरफ्तार हुए। अलग-अलग स्थानों से 34 गाड़ियां, 38 वाहनों के इंजन और लभभग 100 वाहनों का स्क्रैप बरामद किया गया।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्त में आए लोगों में अख्तर अली उर्फ बचई, राजू अग्रहरि, बनारसी अग्रहरि, सुशील दिनेश कुमार गुप्ताकुमार गुप्ता, तेजू प्रसाद गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पंकज कुमार अग्रहरि, दुर्गेश कुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता उर्फ प्रधान और जय प्रकाश लंबर शामिल है। इनके साथियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com