अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर उप्र में हुयीं 15 एफआईआर

सेना में भर्ती के लिये केन्द्र सरकार की नयी नीति के तहत घोषित 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाको मे हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले मे पुलिस ने शनिवार तक 15 एफआईआर दर्ज की है।
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर उप्र में हुयीं 15 एफआईआर
अग्निपथ योजना के विरोध में हिंसक विरोध प्रदर्शनों पर उप्र में हुयीं 15 एफआईआरSocial Media

लखनऊ। सेना में भर्ती के लिये केन्द्र सरकार की नयी नीति के तहत घोषित 'अग्निपथ योजना' के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के मामले में पुलिस ने शनिवार तक 15 एफआईआर दर्ज की है। इन मामलों में 16 जून से अब तक 101 लोगों को अशांति एवं उपद्रव फैलाने के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक हिंसक विरोध प्रदर्शन वाले नौ जिलों (गोरखपुर, वाराणसी, गौतम बुद्ध नगर, देवरिया, बलिया, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद और अलीगढ़ ) में कुल 15 मुकदमे दर्ज किये गये। इन मुकदमों के आधार पर 101 आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। इसके अलावा दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने के आरोप में कुल 168 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इस बीच शनिवार को जौनपुर, बदांयू, मिर्जापुर चंदौली, बलिया और शामली में लगातार दूसरे दिन भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन हुए। जौनपुर में प्रदर्शनकारियों ने जमकर उपद्रव करते हुए एक रोडवेज बस और जीप को फूंक दिया। साथ ही दो रोडवेज बसों में पथराव कर तोड़फोड़ की। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हुये हैं।

बदायूं में प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन के साथ उपद्रव करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन की मुस्तैदी के कारण विरोध हिंसक रूप नहीं ले पाया। प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने शनिवार को सुबह बदायूं रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर धरना प्रदर्शन करने की कोशिश की, किंतु अफसरों की मुस्तैदी और भारी संख्या में पुलिस बल, पीएसी और आरपीएफ की तैनाती की वजह से ये लोग हिंसक प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। प्रदर्शन करने आए युवाओं से आला अफसरों ने ज्ञापन लेकर समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

कुछ इसी तरह का नजारा मिर्जापुर में भी देखने को मिला। यहां भी पुलिस की तत्परता से चलते विरोध के स्वर हिंसक रूप धारण नहीं कर पाये। जिले में पहले से मुस्तैद पुलिस ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप धारण करता, इसके पहले ही आठ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया। अन्य प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी के प्रयास तेज किए गए हैं।

इसके अलावा चंदौली में युवाओं ने शनिवार को जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस को प्रदर्शनकारियों की बेकाबू होती भीड़ को काबू में करने के लिये खासी मेहनत करनी पड़ी।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को सुबह काफी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने चंदौली के कुछ रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन के केबिन और रेलवे फाटक पर जमकर तोडफ़ोड़ की। युवाओं को काबू करने में पुलिस को खासी मेहनत करनी पड़ी। पुलिस जब सख्त हुई तो उपद्रवी युवकों ने पथराव शुरू कर दिया। जिससे तारा जीवनपुर चौकी प्रभारी घायल हो गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com