चित्रकूट हादसे में 6 लोगों की मौत
चित्रकूट हादसे में 6 लोगों की मौतSocial Media

चित्रकूट हादसे में 6 लोगों की मौत, सीएम योगी ने किया सहायता राशि देने का ऐलान

खबर आई है कि, चित्रकूट (Chitrakoot) में एक पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं।

चित्रकूट, भारत। देश में सड़क हादसे तेजी से बढ़ रहे हैं, अब उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले से सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। खबर आई है कि, यहां एक पिकअप ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए है।

मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के कुछ लोग जब शादी में शामिल होने आए थे और सड़क किनारे बैठे थे, तभी अचानक एक पिकअप ट्रक ने आकर उन्हें कुचल दिया और एक पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

यह घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर की है। घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है। वहीं, आक्रोशित भीड़ ने नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लगा दिया।

जिलाधिकारी ने बताया:

चित्रकूट के जिलाधिकारी सभ्रांत शुक्ला ने हादसे के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, "कुछ लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे और सड़क किनारे बैठे थे की तभी एक पिकअप ट्रक आया और इनको रौंदता हुआ एक पेड़ से जाकर टकरा गया। मौके पर ही 5 लोगों की मृत्यु हो गई। एक को अस्पताल लेकर आया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई।"

सीएम योगी ने जताया शोक:

वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चित्रकूट त्रासदी में छह लोगों की मौत पर दुख जताया है। मुख्यमंत्री जी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को तत्काल दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने और राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं।

सीएम योगी ने सहायता राशि देने का किया ऐलान:

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने का ऐलान किया है। बता दें, घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com