जौनपुर के कालीचाबाद में बनेगा 29 करोड़ 93 लाख की लागत से गोमती नदी पर पुल : यादव

उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में जाम की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कालीचाबाद में गोमती नदी पर पुल बनाने के लिए 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार रुपये भी स्वीकृति हो गई है।
जौनपुर के कालीचाबाद में बनेगा 29 करोड़ 93 लाख की लागत से गोमती नदी पर पुल : यादव
जौनपुर के कालीचाबाद में बनेगा 29 करोड़ 93 लाख की लागत से गोमती नदी पर पुल : यादवSocial Media

जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर शहर में जाम की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार ने कालीचाबाद में गोमती नदी पर पुल बनाने के लिए 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार रुपये भी स्वीकृति हो गई है। राज्य के आवास व शहरी नियोजन राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से भी मिले थे। उन्होंने कहा कि श्री योगी ने इस सेतु निर्माण की मांग को संज्ञान में लेते हुए मल्हनी उप चुनाव के समय जनसभा में इस पुल के निर्माण कराने की घोषणा की थी तथा उसका नामकरण जौनपुर जिले के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद स्व. राजा यादवेंद्र दत्त दुबे के नाम करने की घोषणा भी की थी ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद लगातार इस पुल के निर्माण के लिए उन्होंने प्रयास किया लेकिन कोविड-19 महामारी की वजह से प्रक्रिया में थोड़ी देरी हुई और अब जाकर इस सेतु निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गयी है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस सेतु निर्माण के लिए 29 करोड़ 93 लाख 31 हजार की स्वीकृति प्रदान कर दी है और जल्द ही इसका निर्माण प्रारंभ कर दी जाएगा ।

राज्य मंत्री श्री यादव ने कहा कि इस पुल के बन जाने से जौनपुर की जनता को जाम से निजात मिलेगा और जिले में हो रही बहुआयामी विकास कार्यों में एक और कड़ी जुड़ गई है। सेतु के निर्माण के लिए जौनपुर की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी को बहुत-बहुत आभार व्यक्ति किया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com