समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव Raj Express

समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव, झाड़ू लगाने को लेकर भाजपा पर बोला करारा हमला

समाजवादी पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में अखिलेश यादव ने कहा, इस बार 24 में अगर आ गए तो हम लोगों को जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने अधिकार दिया है वोट का, भाजपा वो भी छीन लेगी।

हाइलाइट्स :

  • शाहजहांपुर में दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे अखिलेश यादव

  • पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को सांडों से कौन सा प्रेम है: अखिलेश यादव

  • अखिलेश यादव बोले- INDIA गठबंधन भारत के चुनाव के लिए है

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश में आज शुक्रवार को शाहजहांपुर में लोक जागरण अभियान के तहत हो रहे समाजवादी पार्टी के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे।

प्रशिक्षण शिविर में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, "इस बार 24 में अगर आ गए तो हम लोगों को जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने अधिकार दिया है वोट का, भाजपा वो भी छीन लेगी। अगर अधिकार हमारा छिन गया तो सोचिए कि हम सरकार बदल पाएंगे क्या? हम लोग परिवर्तन ला पाएंगे? इसलिए हमारे आपके सामने एक बहुत लंबी लड़ाई है जिसे हम लोगो को जीतना है।"

आपको याद होगा प्रधानमंत्री जी ने झाड़ू लगाया और आवाह्न किया कि स्वच्छ भारत में सब जुड़ जाओ, लेकिन भाजपा के नेताओं को यहां पर पता नहीं क्या हो गया। उन्होंने शाहजहांपुर में झाड़ू नहीं लगाया और पता नहीं भारतीय जनता पार्टी को सांडों से कौन सा प्रेम है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव

  • समाजवादी पार्टी की कोशिश है कि जब तक लोकसभा चुनाव हो सभी लोकसभा में एक इसी तरह का कार्यक्रम हो जाए, जिसमें कार्यकर्ताओं को ये बता सके कि आने वाले समय में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा, किन साजिशों का मुकाबला करना पड़ेगा।

  • INDIA गठबंधन जरूर है लेकिन हमारी स्ट्रेटजी PDA है और PDA ही NDA को हराएगा। ये बात INDIA गठबंधन को साफ कर देनी चाहिए थी कि प्रदेश स्तर पर कोई समझौता नहीं होगा।

  • INDIA गठबंधन भारत के चुनाव के लिए है, जब देश का चुनाव आएगा तब बात की जाएगी। बीजेपी बहुत ऑर्गेनाइज्ड दल है इसलिए उससे मुकाबले के लिए कोई भी कंफ्यूजन किसी दल में नहीं होना चाहिए। अगर कन्फ्यूजन के साथ चुनाव लड़ोगे तो कामयाब नहीं होंगे।

  • मैं अपील करूंगा हमारे यहां संगठन की महिलाओं से कि वो कोई अभियान ऐसा चलाएं जिससे महिलाओं को, लड़कियों को, छात्राओं को जोड़ा जा सके। मुझे उम्मीद है यहां का संगठन हमारा अभियान चला के जोड़ेगा। जो लोग लोकसभा में बिल लेकर आए हैं महिलाओं के लिए क्या उन्होंने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है?

  • आजम साहब के साथ अन्याय हो रहा है और इतना अन्याय किसी परिवार के साथ नहीं हुआ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co