उत्तर प्रदेश के घोसी में अखिलेश यादव की जनसभा- बीजेपी पर किए ताबड़तोड़ वार
हाइलाइट्स :
घोसी विधानसभा उपचुनाव में अखिलेश यादव का संबोधन
सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसभा की संबोधित
हिसाब किताब तो बीजेपी को UP की 6 साल की सरकार का देना है- अखिलेश
उत्तर प्रदेश, भारत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज उत्तर प्रदेश के घोसी में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
लोकतंत्र में वोटो का विश्वास तोड़ा है :
घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में कहा, "घोसी विधानसभा के मतदाताओं ने मन बना लिया है। जिन लोगों ने पलायन किया है और लोकतंत्र में वोटो का विश्वास तोड़ा है, इस बार घोसी की जनता उन्हें सबक सिखाने जा रही है। इस विधानसभा की सुध लेने वाला अगर कोई है तो वो है सुधाकर सिंह जी। तमाम मंत्री आ रहे हैं धोखा देने, अपनी उपलब्धियां नहीं बता रहे हैं। किसान जो अपनी पैदावार की चिंता में डूबा है इस फसल की कीमत कैसे मिले? मंत्री जो घूम रहे हैं सरकार के, किसी को ये नहीं बता पाए कि डीजल सस्ता मिलना चाहिए किसान को।"
हिसाब किताब तो बीजेपी को दिल्ली की 10 साल की सरकार और उत्तर प्रदेश की 6 साल की सरकार का देना है। बताओ घोसी की जनता इन सालों में आपको कोई सुविधा दे पाई बीजेपी? अगर बीजेपी ने सुविधाएं दी होती तो आज इतने मंत्रियों की फौज नहीं उतारती पड़ती यहां पर।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
आगे उन्होंने यह भी कहा, जब से समाजवादी लोग और देश के दल एक हो गए, जब से INDIA गठबंधन बना है, लोग घबराए हुए हैं। जब तक जातीय जनगणना नहीं होगी तब तक हम सबका साथ सबका विकास नहीं कर पाएंगे। ये लोग सबके बीच में गैर बराबरी नहीं खत्म करना चाहते हैं। महंगाई कहां पहुंच गई है, जो कभी फ्री दिया था, सिलेंडर बताओ आज उसकी कीमत क्या है? बीजेपी के लोग गरीब की जेब से पैसा निकाल कर के अमीरों की तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।