SP राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
SP राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवSocial Media

सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का वाराणसी दौरा, पीएम मोदी की पसंदीदा दुकान पर पी चाय

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर हैं। ऐसे में आज वो बनारसी अंदाज में नजर आए, उन्होंने यहां के कई व्यंजनों का स्वाद चखा।

वाराणसी, भारत। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव वाराणसी दौरे पर हैं। यहां से उन्होंने गाजीपुर जाकर जनसभा को संबोधित किया। शाम को वाराणसी वापस आए तो दर्शन-पूजन कर यात्रा पर निकले। ऐसे में अखिलेश यादव आज शुक्रवार को बनारसी अंदाज में नजर आए। उन्होंने सुबह काशी विश्वनाथ धाम में जाकर बाबा के दर्शन किए। इसके बाद काशी की गलियों में घूम-घूम कर प्रसिद्ध बनारसी व्यंजनों जैसै कचौड़ी, मलइयो और चाट आदि का स्वाद चखा।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

कचौड़ी-जलेबी का स्वाद लेने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि, "कचौड़ी-सब्जी और जलेबी बनाने वाले मऊ-आजमगढ़ के हैं। ये हमारे क्षेत्र से चुनकर निकले हैं और जो चुनकर निकलेगा वह स्वाभाविक है अच्छा ही होगा।"

PM नरेंद्र मोदी की पसंदीदा दुकान पर पी चाय:

बता दें कि, इस दौरान अखिलेश यादव ने अस्सी स्थित पप्पू की चाय की अड़ी पर चाय की चुस्की भी ली। बता दें, ये वही चाय की अड़ी है, जहां 2022 के विधानसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने चाय की चुस्की ली थी। बड़ी बात ये है कि, चाय की दूकान में पीएम मोदी का पोस्टर देखने के बाद अखिलेश ने चाय वाले से पूछा कि, आपके दुकान में सपा वालों का पोस्टर नहीं दिख रहा है। इस पर दुकान वाले ने कहा कि, आप पहली बार आए है अब आपका भी पोस्टर लगाएंगे।

चाय वाले ने कही यह बात:

वहीं, अखिलेश चाय पीकर वहां से निकले तो चाय वाले का बयान खासा चर्चा में आ गया। चाय वाले ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, अखिलेश जी चाय पीने आए… मोदी है तो मुमकिन है। बता दें कि, बलिया और गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सपा के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार शाम वाराणसी पहुंचे थे। स्वागत में बाबतपुर से जवाहर नगर तक अलग-अलग चौराहे व तिराहे पर ढोल नगाड़े बजाए गए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co