सहायक शिक्षकों ने किया शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव
सहायक शिक्षकों ने किया शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेरावSocial Media

आरक्षण की मांग को लेकर सहायक शिक्षकों ने किया शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव

लखनऊ मे आज सहायक शिक्षकों ने आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। बड़ी संख्या में पहुंचे शिक्षक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के घर का घेराव किया।

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में आज सहायक शिक्षकों ने आरक्षण की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदेश भर से बड़ी संख्या में लखनऊ पहुंचे शिक्षक बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह के आवास के बाहर प्रदर्शन किया। वहीं, प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए, यहां भारी पुलिस बल पहुंची और कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस हिरासत में लिया।

इस मामले के चलते हुए किया प्रदर्शन:

बता दें कि, बीते दिन (13 मार्च) ही इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी सरकार को झटका देते हुए, सहायक शिक्षक भर्ती परीक्षा (एटीआरई) के तहत राज्य में 69 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए जून 2020 में जारी सूची की समीक्षा करके तीन महीने के अंदर उचित तरीके से आरक्षण तय करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान अदालत ने यह भी कहा कि, सरकार उन शिक्षकों के समायोजन के लिए एक नीति तैयार करे, जिन्हें एक जून, 2020 की चयन सूची की समीक्षा के परिणाम स्वरूप होने वाले संशोधन के बाद पद से हटाया जा सकता है। जिसके बाद से ही शिक्षकों में नौकरी जाने का डर सताने लगा है और वह आंदोलन पर उतर आए हैं।

बता दें, 69000 शिक्षक भर्ती के मामले में OBC आरक्षण के नियमों की अनदेखी की गई थी। आयोग के हस्तक्षेप के बाद सरकार ने माना था कि इसमें चूक हुई है। बाद में इस वर्ग के 6800 अभ्यर्थियों की अलग से लिस्ट जारी करके सरकार ने भर्ती करने की बात कही। इस बीच पूरा मामला कोर्ट पहुंचा, सोमवार को हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के सिंगल जज की बेंच ने निर्णय देते हुए 6800 अभ्यर्थियों की लिस्ट खारिज कर दी।

बिना मिले निकल गए मंत्री:

वहीं, अभ्यर्थी आवास के बाहर करते रहे विरोध प्रदर्शन, शिक्षा मंत्री बिना मिले ही चले गए। प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों को भेजा गया इको गार्डन।

अखिलेश बोले- युवा में युग बदलने की शक्ति:

वहीं, अखिलेश यादव ने इसपर ट्वीट करते हुए कहा कि, "जहाँ अपने हक़ के लिए प्रदर्शन करने का भी हक़ न हो उस लोकतंत्र को पुनर्जीवित करने के लिए सबको आगे आना होगा। अब दलित-पिछड़े युवा आरक्षण को लेकर भाजपा की सोच और साज़िश दोनों को समझ गये हैं। भाजपा याद रखे युवा में युग बदलने की शक्ति होती है। #69000."

OBC अभ्यर्थियों के समर्थन में सपा ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस:

वहीं, OBC अभ्यर्थियों के समर्थन में सपा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम ने कहा कि, पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी मिले थे। उन्होंने बताया कि, इस प्रक्रिया में किस तरह से गड़बड़ी हुई। इसलिए सपा अभ्यर्थियों को हक दिलाने के लिए साथ खड़ी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co