अयोध्या में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है: भूपेन्द्र पटेल

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल शनिवार यानी की आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे। उन्होनें अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने राम मंदिर में की पूजा-अर्चनाRE

हाइलाइट्स-

  • मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे।

  • अयोध्या पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल ने राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की।

  • भूपेन्द्र पटेल ने कहा- अयोध्या में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है।

अयोध्या, उत्तर प्रदेश। अयोध्या में 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के बाद से आम लोगों के लिए भगवान श्री राम के दर्शन के लिए खोल दिए गए। इसी क्रम में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल शनिवार यानी की आज अपनी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या पहुंचे। इसी के साथ उन्होनें अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर में पूजा-अर्चना की है। इसके बाद वे सरयू नदी के तट पर तंबुओं की नगरी भी जाएंगे और देर शाम वापस लौटेंगे। इस दौरान यूपी के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही भी मौजूद रहे।

गुजरात मंत्री ऋशिकेश पटेल ने कही यह बात:

रामलला के दर्शन के बाद गुजरात मंत्री ऋशिकेश पटेल ने कहा कि, "अयोध्या में जो विकास के काम शुरू हुए, आने वाले वर्षों में अयोध्या नगरी एक सांस्कृतिक विरासत तो बनेगी लेकिन पर्यटन की दृष्टि से भी उत्तर प्रदेश और भारत में बड़ा योगदान अयोध्या का होगा। उन्होनें कहा कि, PM मोदी के नेतृत्व में इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ो देशवासियों के लिए ‘अमृत उत्सव’ के समान रहा, हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा, दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य PM मोदी को प्राप्त हुआ।"

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल का कहना:

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि, "आज मुझे गुजरात के मेरे मंत्रिपरिषद के सदस्यों के साथ राम लला के दर्शन का सौभाग्य मिला है, यह हम सबके लिए बहुत ही भावुक क्षण है। अयोध्या में हुआ प्राण प्रतिष्ठा समारोह देश में नए कालचक्र के उद्भव का उद्घोष है, आगामी 1000 वर्षों के लिए राम राज्य की स्थापना का यह संकल्प है।"

मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने कहा कि, "PM मोदी के नेतृत्व में इस अमृतकाल में राम मंदिर निर्माण और प्राण प्रतिष्ठा समारोह करोड़ो देशवासियों के लिए 'अमृत उत्सव' के समान रहा। हर एक हिंदू का संकल्प था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए, ऐसे ऐतिहासिक मंदिर के भूमि पूजन और प्राण प्रतिष्ठा, दोनों ही पवित्र कार्य का सौभाग्य PM मोदी को प्राप्त हुआ।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com