बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम के लिए भी की भारत रत्न की मांग, ट्वीट कर कही यह बात

केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। जिसपर मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
मायावती ने कांशीराम के लिए भी की भारत रत्न की मांग
मायावती ने कांशीराम के लिए भी की भारत रत्न की मांगRaj Express

हाइलाइट्स-

  • पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है।

  • बसपा प्रमुख मायावती ने कांशीराम के लिए भी की भारत रत्न की मांग।

  • मायावती ने कहा- दलित शख्सियतों की उपेक्षा कतई सही नहीं है।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। केंद्र सरकार ने पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह, नरसिम्हा राव और हरित क्रांति के जनक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने की घोषणा की है। जिसके बाद से ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहें हैं। इस बीच बसपा प्रमुख मायावती ने भी मांग की है कि, कांशीराम को भी भारत रत्न देना चाहिए। उन्होंने यह मांग अपने सोशल मीडिया के जरिए की है।

मायावती ने कही यह बात:

बता दें कि, चौधरी चरण सिंह, पीवी नरसिम्हा राव और वैज्ञानिक एमएस स्वामीनाथन को भारत रत्न देने का ऐलान का मायावती ने स्वागत किया है। इस दौरान BSP प्रमुख मायावती ने कांशीराम के लिए भारत रत्न की मांग करते हुए ट्वीट करते हुए कहा कि, "हम हाल ही में भारत रत्न दिए जाने का स्वागत करते हैं, लेकिन इस संबंध में दलित शख्सियतों की उपेक्षा सही नहीं है, सरकार इस ओर भी ज़रूर ध्यान दे।"

मायावती ने आगे कहा कि, "बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर को लम्बे इंतजार के बाद वी पी सिंह जी की सरकार द्वारा भारतरत्न की उपाधि से सम्मानित किया गया। उसके बाद दलित व उपेक्षितों के मसीहा मान्यवर कांशीराम जी का इनके हितों में किया गया संघर्ष कोई कम नहीं। उन्हें भी भारतरत्न से सम्मानित किया जाए।"

वहीं, इसको लेकर जयंत सिंह ने कहा कि, "यह फैसला आज तक कोई भी सरकार नहीं कर पाई है। यह फैसला पीएम मोदी के विजन से ही पूरा हुआ है। इस भावुक पल में चौधरी अजीत सिंह को भी मैं याद करता हूं। यह उनका सपना था, जो उनके रहते हुए अधूरा ही रहा। मैं इसलिए पीएम मोदी को दिल से धन्यवाद करता हूं। आपने इस फैसले से हमारे अधूरे सपने को पूरा किया है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com