बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल - BSP प्रमुख मायावती

बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कहा कि, बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है।
BSP प्रमुख मायावती
BSP प्रमुख मायावतीRE

हाइलाइट्स-

  • बसपा लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी।

  • गठबंधन की खबर को मायावती ने बताया फेक।

  • मायावती ने कहा- बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।

लखनऊ, उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां सक्रिय हो चुकी हैं। यह लोकसभा चुनाव काफी मजेदार होने वाला है। इस बार यह चुनावी लड़ाई NDA और नए-नए बने 'INDIA' के बीच है। वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी प्लानिंग साझा की है। उन्होंने कहा कि, मायावती ने आगामी चुनाव को लेकर अपनी प्लानिंग साझा कर दी है।

बता दें कि, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने शनिवार को एक बार फिर साफ किया कि, उनकी पार्टी लोकसभा चुनाव अकेले अपने बलबूते पर लड़ेगी और चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाहों को फर्जी खबर करार दिया। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी है।

मायावती ने कही यह बात:

मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि, "बसपा देश में लोकसभा का आम चुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी और दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फर्जी खबरों के अलावा कुछ नहीं। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए, लोग भी सावधान रहें।"

मायावती ने आगे कहा कि, "खासकर, उत्तर प्रदेश में बसपा के मजबूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बेचैन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बसपा का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com