अखिलेश यादव और मायावती
अखिलेश यादव और मायावतीSocial Media

Budget 2023: बजट पर अखिलेश यादव और मायावती की प्रतिक्रिया आई सामने, कही यह बात

आज 1 फरवरी बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश किया। इस पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।

Budget 2023: आज 1 फरवरी बुधवार को संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश किया है। इस पर समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव बयान देते हुए भाजपा पर भड़क गए।

अखिलेश यादव ने कही यह बात:

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने बयान जारी करते हुए कहा कि, "भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ नही दिया तो अब क्या देगी।"

अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, "भाजपाई बजट महंगाई व बेरोज़गारी को और बढ़ाता है। किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है, क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुँचाने के लिए बनता है।"

मायावती ने दी यह प्रतिक्रिया:

वहीं, बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बजट पर बयान जारी करते हुए कहा कि, "देश में पहले की तरह पिछले 9 वर्षों में भी केन्द्र सरकार के बजट आते-जाते रहे जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही, किन्तु वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद।"

मायावती ने कहा कि, "सरकार की संकीर्ण नीतियों व गलत सोच का सर्वाधिक दुष्प्रभाव उन करोड़ों गरीबों किसानों व अन्य मेहनतकश लोगों के जीवन पर पड़ता है जो ग्रामीण भारत से जुड़े हैं और असली भारत कहलाते हैं। सरकार उनके आत्म-सम्मान व आत्मनिर्भरता पर ध्यान दे ताकि आमजन की जेब भरे व देश विकसित हो।"

उन्होंने कहा कि, "इस वर्ष का बजट भी कोई ज्यादा अलग नहीं। पिछले साल की कमियाँ कोई सरकार नहीं बताती और नए वादों की फिर से झड़ी लगा देती है, जबकि जमीनी हकीकत में 100 करोड़ से अधिक जनता का जीवन वैसेे ही दांव पर लगा रहता है जैसे पहले था। लोग उम्मीदों के सहारे जीते हैं, लेकिन झूठी उम्मीदें क्यों?"

उन्होंने कहा कि, "केन्द्र जब भी योजना लाभार्थियों के आँकड़ों की बात करे, तो उसे जरूर याद रखना चाहिए कि भारत लगभग 130 करोड़ गरीबों, मजदूरों, वंचितों, किसानों आदि का विशाल देश है जो अपने अमृतकाल को तरस रहे हैं। उनके लिए बातें ज्यादा हैं। बजट पार्टी से ज्यादा देश के लिए हो तो बेहतर।"

वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए कही यह बात:

वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने बजट पेश करते हुए कहा, "यह अमृत काल में पहला बजट है। आम बजट 2023-24 को पिछले बजट की बुनियाद और ‘इंडिया एट 100’ के मसौदे पर निर्माण की उम्मीद है। केंद्र सरकार ने कोविड-19 महामारी के समय 80 करोड़ गरीब लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराकर यह सुनिश्चित किया कि देश में कोई व्यक्ति भूखा न रहे।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com