उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा
उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा Social Media

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सड़क हादसा, बस-ट्रक की टक्‍कर में 8 लोगों की मौत

उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्‍कर होने से सड़क दुर्घटना हुई, जिसके कारण 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हुए।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। देशभर में हादसों व दुर्घटनाओं का दौर जारी रहता है, आए दिन सड़क हादसों की खबरें सामने आती रहती है। इस बीच आज बुधवार को सुबह-सुबह उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है।

बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्‍कर से हुआ सड़क दुर्घटना :

बताया जा रहा है कि, उत्‍तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्‍कर होने से यह सड़क दुर्घटना हुई है, जिसके कारण इस हादसे की चपेट में 8 लोग आ गए और उनकी मौत हो गई और 25 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। यह हादसा घटना थाना ईसानगर इलाके के ऐरा खमरिया पुल पर बुधवार तड़के हुआ, यह बस धौराहरा से लखीमपुर आ रही थी। इस बारे में लखीमपुर खीरी के ADM संजय कुमार सिंह ने बताया, ''एक बस और ट्रक के बीच सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है और 25 से अधिक लोग घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।''

इस बीच जैसे ही हादसे के बारे में पुलिस को सूचना मिली तो मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा गया। दाे वाहनों की टक्कर एक प्राइवेट बस और डीसीएम के बीच हुई है, पुलिस राहत कार्य में जुटी हुई है।

लखीमपुर खीरी सड़क हादसे पर CM योगी ने जताया दुख :

इस दौरान लखीमपुर खीरी सड़क हादसे पर उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जाताया है। इस बारे में उत्‍तर प्रदेश CMO के हवाले से जारी हुए ट्वीट के मुताबिक, ''मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है। दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए मुख्यमंत्री जी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी जी ने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य युद्धस्तर पर कराने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com