UP के संत कबीर नगर में CM योगी की जनसभा, संबोधन में कहीं यह बातें...
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर में आज बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चुनावी जनसभा की और जनसभा को संबोधित कर अपने संबोधन में अपनी पार्टी की सरकार की तारीफ करते हुए यह बातें कहीं।
डबल इंजन की सरकार में स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है :
संत कबीर नगर में जनसभा को संबोधित कर CM योगी ने अपने संबोधन में कहा- जो मगहर मध्यकाल में नरक का प्रतीक माना जाता था, आज वही डबल इंजन की सरकार में स्वर्ग जैसा प्रतीत होता है। 6 वर्ष पहले संतकबीर नगर से बहने वाली आमी नदी प्रदूषित थी, उसके जल को ग्रहण करने वाले पशुओं की मृत्यु हो जाती थी। आज मगहर जाकर आमी नदी को देखिए, स्वच्छ और अविरल है।
2 करोड़ युवाओं को राज्य सरकार की तरफ से टैबलेट मिल गया है :
मुंडेरवा की चीनी मिल बंद हो गई थी। पिछली सरकारों में किसानों पर गोलियां चलाई गई थीं। हमारी सरकार ने मुंडेरवा के लिए नई चीनी मिल स्वीकृत की, अब वहां पर पेराई भी शुरू हो चुकी है। 2 करोड़ युवाओं को राज्य सरकार की तरफ से टैबलेट मिल गया है, शेष को भी जल्द मिलेगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
संत कबीर अकादमी का निर्माण कराया है :
आगे उन्होंने यह भी कहा कि, डबल इंजन की सरकार ने समाज में संत कबीर के मूल्यों व आदर्शों, समता, सद्भावना एवं समरसता की स्थापना और शोध को बढ़ावा देने के लिए 'संत कबीर अकादमी' का निर्माण कराया है। वर्तमान बजट में हमने प्रावधान किया है कि 'प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना' के लाभार्थियों को दीपावली और होली के अवसर पर फ्री में सिलेंडर देंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।