UP के इन शहरों में CM योगी की ताबड़तोड़ जनसभाएं- संबोधन में कहीं यह खास बातें...
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज रविवार को राज्य के इन शहरों में अलीगढ़, बदायूं और शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित किया और संबोधन में यह बातें कहीं।
अलीगढ़ में CM योगी का संबोधन :
CM योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- अलीगढ़ ताला नगरी के रूप में विख्यात है। ताला, तालीम और तहजीब कभी इस जनपद की पहचान थी, लेकिन जातिवादी सोच के परिवारवादी दलों ने ताला उद्योग को बंद करने कार्य किया। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को जमीन देने वाले महाराज महेन्द्र सिंह के नाम पर जनपद में राज्य विश्वविद्यालय के निर्माण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। अलीगढ़ के ताला उद्योग को 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' में स्थान दिया, एक्सपोर्ट करने की सुविधा दी, देश-दुनिया की प्रदर्शनी में एक्सपोर्टर को भेजने की सुविधा भी दी जाती है।
देश की सुरक्षा के लिए डिफेंस कॉरिडोर का एक नोड अलीगढ़ में बन रहा है, वहीं, गाजियाबाद से अलीगढ़ होते हुए कानपुर के फोरलेन हाईवे का निर्माण युद्ध स्तर पर चल रहा हैं। साथ ही यहां हरदुआगंज में पावर प्लांट का काम प्रारम्भ हो चुका है। पहले लोग अलीगढ़ आने से डरते थे कि पता नहीं कब दंगा हो जाए, लेकिन अब आप देखते होंगे कोई माफिया-अपराधी सीना तान कर नहीं चल सकता।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
बदायूं में CM योगी का संबोधन :
तो वहीं, बदायूं में जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा, 54 लाख गरीबों के लिए आवास उपलब्ध होना नए उत्तर प्रदेश की पहचान है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान सुदृढ़ कानून व्यवस्था से है। ये परिवारवादी तत्व युवाओं के हाथ में तमंचा थमा देते थे लेकिन आज प्रदेश सरकार ने 2 करोड़ युवाओं को टैबलेट थमाया है।
शाहजहांपुर में CM योगी का संबोधन :
इसके अलावा शाहजहांपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए CM योगी ने कहा- आज जब शाहजहांपुर की बात होती है तो यहां बन रहे शहीद संग्रहालय और हनुमत धाम की ओर हर प्रदेश और देशवासी का ध्यान जाता है। बीते 6 वर्षों में हमने माफियाओं की गर्मी दूर की है। मई के महीने में भीषण गर्मी और लू की जगह चुनाव चल रहे हैं, लोगों को गर्मी न लगे इसके लिए इंद्रदेव ने शानदार मौसम कर रखा है, इसके आगे तो शिमला भी फेल है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।