अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामक्रतु स्तम्भ एवं रामलला भवन के लोकार्पण समारोह में CM योगी का संबोधन
अयोध्या, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज रविवार को अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने रामलला के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने अयोध्या में नवनिर्मित श्रीरामक्रतु स्तम्भ एवं रामलला भवन के लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "आज श्री अयोध्या जी में नवनिर्मित श्रीरामनाम-स्तूप एवं श्री रामलला भवन के लोकार्पण की सभी पूज्य संत जन एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई! धर्मनगरी में पधारने वाले संत जन व भक्तों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से होने वाले ऐसे पुनीत कार्य अनुकरणीय व अभिनंदनीय हैं।"
उन्होंने इस दौरान कहा कि, "श्रीराम जन्मभूमि पर रामलला के विराजमान होने के पूर्व यहां श्रीरामकृतु के भव्य लोकार्पण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। यह मेरे लिए प्रफुल्लित करने वाला क्षण है। यह इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस पवित्र स्थल पर नाम और नामी दोनों विराजमान हैं। रामचरित मानस में ‘कलियुग केवल नाम अधारा, सुमरि-सुमरि नर उतरहिं पारा’ यानी कलियुग में नाम का महत्व है।"
उन्होंने कहा कि, "उसके बारे में भी कहा गया है कि, जप से सौ गुना अधिक पुण्य नाम लिखने से मिलता है। यहां 28 करोड़ नाम रामकृुतु में संरक्षित किए गए हैं। इसमें निरंतर वृद्धि होती दिखाई देगी। इसका पुण्य अनंत काल तक हमें न केवल सन्मार्ग पर ले चलने, बल्कि जीवन के समृद्धि के मार्ग पर अग्रसर करने की प्रेरणा प्रदान करेगा। श्रीरामकृतु में प्रभु का नाम है। लेखन के माध्यम से प्रभु के 28 करोड़ नाम को संरक्षित कर हम पुण्य के भागी बन सकते हैं।"
सीएम योगी ने कहा कि, "कलियुग केवल नाम अधारा, सुमिर सुमिर नर उतरहिं पारा। यानि...कलियुग में 'राम' नाम का अपना महत्व है। आने वाले समय में अयोध्या दुनिया की सुंदरतम नगरी के रूप में स्थापित हो, यही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की इच्छा है। इसी के अनुरूप केंद्र सरकार और यूपी सरकार मिलकर कार्य कर रही हैं।"
सीएम ने इस मौके पर कहा कि, "जगद्गुरु रामानुजाचार्य पूज्य स्वामी श्रीधराचार्य जी महाराज को बधाई दूंगा कि, राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के पूर्व अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए उन्होंने भव्य धर्मशाला व अतिथिशाला का निर्माण कराया। हर आश्रम को ऐसा करना चाहिए। अभी से तैयारी हो जाए। देश से कोई भी श्रद्धालु आए तो उसे अयोध्या में सुविधा भी मिले। यहां रुककर प्रभु के नाम का स्मरण, जप या रहकर साधना करना चाहे तो उसे यहां सब कुछ सुलभ हो। सरकार यहां बुनियादी सुविधाओं के लिए बेहतरीन कार्य कर रही है।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।