मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथSocial Media

CM योगी ने किया वाराणसी में गंगा घाट पर 7 सामुदायिक 'जेट्टी' और 8 'जेट्टी' का लोकार्पण व शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर 07 सामुदायिक 'जेट्टी' का लोकार्पण व 08 'जेट्टी' का शिलान्यास किया।

उत्तर प्रदेश, भारत। आज वाराणसी में कुल 15 फ्लोटिंग जेट्टी उद्घाटन के कार्यक्रम है, जिसमें 7 के उद्घाटन है और 8 का शिलान्यास होना हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज शुक्रवार को सुबह वाराणसी पहुंचे। जहां वो एक के बाद एक करके आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। योगी आदित्यनाथ ने आज वाराणसी में गंगा घाट पर 07 सामुदायिक 'जेट्टी' का लोकार्पण व 08 'जेट्टी' का शिलान्यास किया।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे, जहां उन्होंने गंगा घाट पर 07 सामुदायिक 'जेट्टी' का लोकार्पण व 08 'जेट्टी' का शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित भी किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय जहाजरानी मंत्री सर्वानंद सोनेवाल, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, केंद्रीय मंत्री श्रीपत नायक, केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र पांडेय, उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित आदि लोग शामिल हुए।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यहां आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, "4 जनपद वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और बलिया इन जेट्टी के माध्यम से यहां की गतिवीधियों में तेजी लाई जाए सके और इनलैंड वाटर वे की सुविधा का बेहतर लाभ दे सकें, इस उद्देश्य से आज इन जेट्टियों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है।"

आपको बता दें कि, वाराणसी से लेकर कोलकाता के बीच कुल 60 जेटी बनाए जाने हैं। इनमें उत्तर प्रदेश में 7 'जेट्टी' तैयार हुए हैं, जिनमें वाराणसी के रविदास घाट, रामनगर, कैथी, चंदौली में बलुआ, गाजीपुर में कलेक्टर घाट, बलिया में उजियार घाट बरौली और शिवपुर शामिल हैं।

गौरतलब है कि, इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन के अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ के अलावा महापौर, दयाशंकर मिश्र दयाल, मंत्री अनिल राजभर, दयाशंकर सिंह, सूर्य प्रताप सही, रविन्द्र जायसवाल मौजूद रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में CM योगी ने PM पर आधारित फोटो प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com