मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथSocial Media

वाराणसी में संत रविदास की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए CM योगी, सेवादारों ने बांधा रुमाल

आज संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में आज वाराणसी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए।

वाराणसी, भारत। आज संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की 646वीं जयंती मनाई जा रही है। ऐसे में आज वाराणसी में संत रविदास की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने यहां रविदास मंदिर पहुंचकर मत्था टेका।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। ऐसे में आज सीएम योगी लंका थाना क्षेत्र के सीर गोवर्धनपुर के रविदास मंदिर पहु्ंचे। इससे पहले कल सीएम योगी ने फार्मा सेक्टर से जुड़े नेशनल सेमिनार में हिस्सा लिया था। इस मौके पर उन्होंने कहा था कि, यूपी असीम संभावनाओं का प्रदेश है।

सीएम ने किया संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण:

जानकारी के लिए बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में संत रविदास मंदिर पहुंचकर संत शिरोमणि की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद शीश झुकाया। उन्होंने रविदासिया धर्म प्रमुख संत निरंजन दास से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा। वहीं, इस दौरान सीएम योगी माथे पर सेवादारों ने रुमाल बांधा। बता दें, काशी का सीर गोवर्धनपुर आज के दिन मिनी पंजाब में बदल गया है। यहां करीब 2 लाख भक्त पहुंचे हैं।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दौरान प्रधानमंत्री का संदेश पढ़कर सुनाया। योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री का संदेश पढ़ते हुए कहा कि, "ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न, छोट-बड़ों सब सम बसे, रविदास रहे प्रसन्न। समाज में सकारात्मक परिवर्तन के लिए उन्होंने सौहार्द्र की भावना पर बल दिया। सबका साथ, सबका विश्वास के मंत्र पर आज हम आगे बढ़ रहे हैं। इसमें रविदास के कालजयी विचार विद्यमान हैं।"

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "हम लोग संत रविदास के दिखाए गए मार्ग पर भारत को विश्व पटल पर काफी ऊंचाई तक लेकर जाएंगे। केंद्र सरकार और राज्य सरकार की ओर उपस्थित श्रद्धालुजनों को लख-लख बधाई। इस दौरान वहां मौजूद सेवादारों ने जो बोले सो निहाल का जयघोष भी किया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com