सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र
सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्रSocial Media

CM योगी ने सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र किए वितरित, वर्चुअल जुड़े पीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र किए वितरित। इस खास मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़े और संबोधित किया।

लखनऊ, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में शमिल हुए। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल जुड़े और कार्यक्रम को संबोधित किया।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सब इंस्पेक्टर के पद के लिए नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "सुदूर क्षेत्रों के लोगों के लिए वरदान बने 'E-संजीवनी' एप से लाभान्वित हुए जनपद चंदौली के श्री मदन मोहन लाल जी के अनुभव को मन की बात में साझा करने के लिए आभार आदरणीय प्रधानमंत्री जी! प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में संचालित यह एप लोगों के लिए 'रामबाण' सिद्ध हो रहा है।"

उन्होंने कहा कि, "2017 में उत्तर प्रदेश पुलिस बल में ट्रेनिंग क्षमता सिर्फ 6,000 थी हमने इसे लगभग 3 गुना की है। उत्तर प्रदेश पुलिस बल में 2017 की तुलना में आज महिला कार्मचारियों की संख्या 3 गुना है।"

वर्चुअल जुड़े पीएम मोदी ने किया संबोधित-

जानकारी के लिए बता दें कि, "उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा चयनित 9,055 उप निरीक्षक नागरिक पुलिस, प्लाटून कमांडर पीएसी एवं अग्निशमन द्वितीय अधिकारियों को नियुक्ति-पत्र वितरण हेतु लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी वर्चुअली जुड़े । इसके साथ ही उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।

पीएम मोदी ने कही यह बात:

उत्तर प्रदेश में SI के पद के लिए चयनितों को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम के दौरान VC के माध्यम से PM नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "पिछले कई महिनों से भाजपा शासित किसी न किसी राज्य में रोजगार मेला हो रहा है। यह प्रतिभाशाली युवा सरकारी सिस्टम में नए विचार और कार्यक्षमता बढ़ाने में मदद कर रहे हैं।"

उन्होंने कहा कि, "यह रोजगार मेला 9000 परिवारों के लिए खुशियों की सौगात के साथ राज्य में सुरक्षा की भावना को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। नई भर्तियों से उत्तर प्रदेश पुलिस बल और अधिक सश्कत और बेहतर होगा। आज जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र मिले उनको नई शुरुआत और ज़िम्मेदारियों की बधाई और शुभकामनाएं।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, "कुछ दिन पहले मैं पढ़ रहा था कि, लोग क्रिसमस के समय गोवा जाते हैं और उस समय गोवा पूरी तरह बुक रहता है। लेकिन इस बार आंकड़े आए हैं जिसमें था कि गोवा से ज्यादा बुकिंग काशी में थी। काशी के सांसद के नाते मुझे बहुत आनंद आया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co