CM योगी ने वाराणसी में स्वतंत्रता भवन में प्रदर्शनी का किया अवलोकन व संगोष्ठी सुफलाम को किया संबोधित
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी पहुंचे, इस दौरान उन्होंने यहां वाराणसी में स्वतंत्रता भवन में आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन एवं अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी 'सुफलाम' कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
CM योगी ने संगोष्ठी सुफलाम को संबोधित किया :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में BHU में उन्नत खेती और कृषि विकास पर आधारित तीन दिवसीय संगोष्ठी सुफलाम को संबोधित किया और अपने संबोधन में कहा- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में अगले 01 वर्ष तक भारत G-20 देशों का नेतृत्व करके दुनिया को नया मार्गदर्शन देगा, यह भारत के लिए गर्व की बात है। प्रयागराज कुंभ में 24 करोड़ श्रद्धालु आए थे और दुनिया के सामने सुरक्षा, सुव्यवस्था व स्वच्छता का एक बेहतरीन मॉडल प्रस्तुत हुआ था।
अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम में CM योगी ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि, "जलवायु परिवर्तन की वजह से सबसे ज्यादा नुकसान धरती और जल का ही हुआ है। धरती माता के साथ खिलवाड़ गलत है। जो हर हाल में बंद होना चाहिए। इसके लिए यह जरूरी है कि, केमिकल युक्त खेती की जगह गौ आधारित प्राकृतिक खेती की जाए।"
यूपी में गंगा किनारे के जिलों में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए प्राकृतिक परिषद का गठन किया गया है। खुद के विकास के लिए लोग पर्यावरण को जहरीला बनाते जा रहे हैं। जीवन का अस्तित्व पांच तत्वों क्षिति, जल, पावक, गगन, समीरा से ही है। इसे अब बचाने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
वाराणसी जाने से पहले प्रयागराज में CM योगी ने केशरीनाथ को श्रद्धांजलि दी :
बता दें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वाराणसी से पहले प्रयागराज गए, यहां उन्होंने पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल और उत्तर प्रदेश विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष श्री केशरीनाथ त्रिपाठी जी के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि प्रदान की। इसके बाद वे वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग से BHU के लिए रवाना हुए और सुफलाम संगोष्ठी में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के बाद वे टेंट सिटी की तैयारियों को देखने जाएंगे। इसके अलावा CM योगी को अस्सी घाट से बोट के जरिए टेंट सिटी ले जाने की योजना भी है। फिर वे गंगा द्वार से श्री काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन के बाद सर्किट हाउस पहुंचकर, यहां समीक्षा बैठक करेंगे और फिर वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।