CM योगी
CM योगीSocial Media

प्रदेश ने 'हर घर बिजली' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है: CM योगी

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर 17 नग 400/220/132/33 केवी पारेषण/वितरण उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज शनिवार को बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस के अवसर पर 17 नग 400/220/132/33 केवी पारेषण/वितरण उपकेन्द्रों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करेगा :

उपकेन्द्रों के लोकार्पण एवं शिलान्यास दौरान CM योगी आदित्‍यनाथ ने कार्यक्रम को संबाेेेधित किया और अपने संबोधन में कहा- उज्ज्वल भारत के उज्ज्वल भविष्य को ध्यान में रखकर बिजली महोत्सव एवं ऊर्जा दिवस पर आयोजित आज के इस कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के द्वारा ₹2,723.20 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास आज यहां संपन्न हुआ है। जिन जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव व जिन जनपदों की आवश्यकता के अनुरूप ये परियोजनाएं आज पूरी हुई हैं उन सभी को मैं हृदय से बधाई देता हूं। मुझे विश्वास है कि पावर कॉर्पोरेशन, शिलान्यास हुई परियोजनाओं को समयबद्ध ढंग से पूरा करेगा।

1.43 करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हुए :

PM जी के मार्गदर्शन में विगत 05 वर्षों के दौरान उत्तर प्रदेश ने ऊर्जा क्षेत्र में एक लंबी छलांग लगाई है। 01 लाख 21 हजार से अधिक गांव/मजरों में विद्युत आपूर्ति नहीं थी। जहां विद्युतीकरण के साथ 1.43 करोड़ परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध हुए।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

विद्युत वितरण के भेदभाव को दूर किया गया :

इतना ही नहीं उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आगे यह भी बताया- प्रदेश ने 'हर घर बिजली' के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में एक बड़ा कदम आगे बढ़ाया है। विद्युत वितरण के भेदभाव को दूर किया गया है। आज प्रदेश में कोई वीआईपी जनपद नहीं है, बल्कि प्रदेश का हर जनपद, हर गांव वीआईपी है। जनपद मुख्यालय में 23 से 24 घंटे विद्युत की आपूर्ति, तहसील मुख्यालयों में 20 से 22 घंटे विद्युत की आपूर्ति व ग्रामीण क्षेत्रों में 16 से 18 घंटे की विद्युत की आपूर्ति के लक्ष्य को भी प्रदेश ने प्राप्त किया है। यह बहुत सारे लोगों के लिए आश्चर्य का विषय था

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co