गोरखपुर में CM योगी ने 950 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
गोरखपुर में CM योगी ने 950 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यासSocial Media

गोरखपुर में CM योगी ने 950 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ₹950 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर गोरखपुर को बड़ी सौगात दी।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के जनपद गोरखपुर में आज रविवार को प्रबुद्धजन सम्मेलन में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने ₹950 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास कर गोरखपुर को बड़ी सौगात दी है।

डबल इंजन की सरकार में रोज नया प्रतिमान नया गोरखपुर गढ़ रहा है :

दरअसल, गोरखपुर के प्रबुद्धजन सम्मेलन में दिग्विजयनाथ पार्क में आयोजित कार्यक्रम में महानगर के पहले सिक्सलेन फ्लाईओवर समेत 950 करोड़ रुपये की चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस कार्यक्रम को संबोधित भी किया और अपने संबोधन में कहा कि, "डबल इंजन की सरकार में रोज नया प्रतिमान नया गोरखपुर गढ़ रहा है। गोरखपुर में फिल्मों की शूटिंग हो रही है। इसका श्रेय सांसद अभिनेता रवि किशन को जाता है। देश में डबल इंजन की सरकार हर रोज कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। गोरखपुर को रोजगार की संभावना के रुप में जोड़ा जाएगा।"

गोरखपुर में विकास का क्रम निरंतर जारी रहेगा, यहां 950 करोड़ रुपये की चार बड़ी विकास परियोजनाओं की सौगात देते हुए मुझे बहुत खुशी हो रही है। बीते 25 सालों में गोरखपुर की जनता ने हमारा बहुत समर्थन किया है। हमारी हर मांग व आंदोलन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बता दें कि, इन दिनों निकाय चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में ‘ट्रिपल इंजन सरकार’ सुनिश्चित करने के अभियान पर हैं और अलग-अलग शहरों में हो रहे प्रबुद्ध सम्मेलन इसी अभियान का हिस्सा है, जिसमें CM योगी आदित्यनाथ भी शामिल हो रहे हैं और अपनी पार्टी का जोरदार प्रचार कर रहे हैं।

इससे पहले आज गोरखपुर में CM योगी ने कबड्डी प्रतियोगिता के समापन समारोह में सम्मिलित हुए थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि, "मैं इस अवसर पर प्रतिभागी और विजेता को बधाई देता हूं। हम लोगों ने खेल विकास और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु प्रदेश खेल विकास एवं प्रोत्साहन नियमावली प्रख्यापित की है इसके तहत उदायमान खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co