भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व मकर संक्रांति पर CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में की पूजा अर्चना
उत्तर प्रदेश, भारत। मकर संक्रांति हिन्दुओं का महत्वपूर्ण पर्व होता है और आज 15 जनवरी, 2023 देशभर में यह महापर्व मनाया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह-सुबह प्रदेशवासियों को मकर संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व पर बधाई व शुभकामनाएं संदेश जारी किया। साथ ही भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर यह बात भी कहीं एवं लोगों से कोविड के दृष्टिगत सावधानियां बरतते हुए पर्व मनाने की अपील भी की है।
CM योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की :
इसके अलावा आज उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंच रहे है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की गई।
CM योगी ने प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं :
इसके बाद मकर संक्रांति एवं खिचड़ी पर्व की प्रदेशवासियों को शुभकामनाें देते हुए कहा कि, ''देश के विभिन्न भागों में यह विशिष्ट पर्व विभिन्न रूपों में मनाया जाता है। यह पर्व हमारे देश की समृद्ध विरासत व सांस्कृतिक एकता का प्रतीक है।''
मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की राशि में हुआ परिवर्तन :
इसके अलावा भगवान सूर्य की उपासना के महापर्व मकर संक्रांति (खिचड़ी) के पावन अवसर पर CM योगी आदित्यनाथ ने आग यह भी कहा कि, ''मकर संक्रांति पर सूर्यदेव की राशि में हुआ परिवर्तन अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होने का द्योतक है। इसलिए पूरे भारतवर्ष में इस अवसर पर लोग विविध रूपों में सूर्यदेव की उपासना करते हैं।''
बता दें कि, शास्त्रों में मकर संक्रांति के दिन को बेहद ही शुभ माना गया है। तो वहीं ज्योतिष में ‘संक्रांति’ का अर्थ सूर्य या फिर किसी ग्रह के एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश से बताया गया है। मकर संक्रांति के दिन सूर्य उत्तर दिशा की ओर गमन करते हुए धनु राशि से निकलकर मकर राशि में प्रवेश करते हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।