मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथSocial Media

सांसद खेल महाकुम्भ के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में शामिल हुए CM योगी, कही यह बात

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में सांसद खेल महाकुम्भ के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में सम्मिलित हुए।

गोरखपुर, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में सांसद खेल महाकुम्भ के पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में सम्मिलित हुए और यहां राम नरेश राय जी व गंगा देवी जी की प्रतिमा का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने यहां कहा कि, डबल इंजन की भाजपा सरकार प्रतिबद्धता के साथ खेल-क्षेत्र में कार्य कर रही है। इसके साथ ही उन्होंने आयोजकों को बधाई दी।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

इस खास मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से युवाओं को उत्कृष्ट खेल भावना का परिचय देने के लिए पूरे देश में सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर मैं सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों का हृदय से अभिनंदन करता हूं।"

उन्होंने कहा कि, "मैं आज कह सकता हूं कि प्रदेश में सांसद खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता के माध्यम से हर संसदीय क्षेत्र में 2,000 से लेकर 2,500 नए खिलाड़ी सामने आए हैं।हम सांसद खेल महाकुम्भ के माध्यम से अकेले उत्तर प्रदेश से ही लगभग 02 लाख नए खिलाड़ी देने जा रहे हैं।"

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मौके पर कहा कि, "आज खेल और खेलकूद प्रतियोगिता को प्रोत्साहित करने के लिए सरकार के स्तर से अनेक प्रयास प्रारम्भ हुए हैं। प्रधानमंत्री जी ने खेलो इंडिया और फिट इंडिया को आगे बढ़ाया है, जिसके परिणामस्वरूप आज गांव-गांव में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ी है।"

उन्होंने कहा कि, "ओलम्पिक की एकल स्पर्धा में UP Govt द्वारा स्वर्ण पदक विजेता को 06 करोड़, रजत पदक विजेता को 04 करोड़ व कांस्य पदक विजेता को 02 करोड़ की धनराशि प्रदान की जा रही है। वहीं, टीम स्पर्धा में क्रमश: 03, 02 और 01 करोड़ की धनराशि दी जा रही।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co