Yogi Adityanath in Bijnor
Yogi Adityanath in BijnorSocial Media

विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल हुए CM योगी, कहा- नया भारत PM मोदी के 9.5 वर्षों के नेतृत्व का परिणाम है

Yogi Adityanath in Bijnor: आज CM योगी ने कहा कि, आज हम नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। जिस स्पीड से हम आगे बढ़ रहे हैं, अगले 3 से 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश नंबर 1 की अर्थव्यवस्था हो जाएगा।

हाइलाइट्स-

  • बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल सीएम योगी आदित्यनाथ

  • सीएम योगी ने कहा- आज हम नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन गए हैं

  • अगले 3 से 4 वर्षों में उत्तर प्रदेश नंबर 1 की अर्थव्यवस्था हो जाएगा

Yogi Adityanath in Bijnor: "क्या कभी किसी ने सोचा था कि बिजनौर में एक मेडिकल कॉलेज होगा? बिजनौर में सरकारी के साथ-साथ निजी मेडिकल कॉलेजों पर काम चल रहा है। यह एक नया बदलाव है, नया भारत पीएम मोदी के 9.5 वर्षों के नेतृत्व का परिणाम है" ये बात आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होने के बाद कही है।

'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत जनपद बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम:

बता दें, 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' के अंतर्गत जनपद बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। इस दौरान कहा कि, आज हम नंबर 02 की अर्थव्यवस्था बन गए हैं। जिस स्पीड से हम आगे बढ़ रहे हैं, अगले 03 से 04 वर्षों में उत्तर प्रदेश नंबर 01 की अर्थव्यवस्था हो जाएगा।

गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम उनकी सरकार ने किया है: सीएम योगी

वही आगे सीएम योगी ने कहा कि, गरीबों को मुफ्त राशन देने का काम उनकी सरकार ने किया है। आयुष्मान कार्ड से गरीबों का इलाज मुफ्त हो रहा है। एक साल में पांच लाख तक के इलाज की गारंटी है। अब कांवड़ यात्रा भी निकल रही और राम मंदिर का भी निर्माण हो रहा है।

इससे पहले सीएम योगी ने सबसे पहले विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया और इसके बाद संकल्प यात्रा का उद्घाटन किया। यह यात्रा जिले में गांव-गांव में जाएगी।वहीं, सीएम के पहुंचने से पहले भूपेंद्र, जिला पंचायत अध्यक्ष, पूर्व सांसद कुंवर, पूर्व सांसद, विधायक सूची चौधरी, कुंवर शुशांत सिंह, अशोक कुमार राणा, ओम कुमार, जिला सहकारी बैंक चेयरमैन दिनेश सिंह, अशोक कटारिया, सत्यपाल सैनी, एमएलसी, ब्लॉक प्रमुख तपराज सभा स्थल पर पहुंच गए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com