CM योगी ने उच्चस्तरीय बैठक
CM योगी ने उच्चस्तरीय बैठक Social Media

CM योगी ने उच्चस्तरीय बैठक में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की, दिए यह निर्देश

उत्तर प्रदेश में अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा कर CM योगी ने मंत्रिगण को अपने प्रभार वाले मंडलों/जनपदों का भ्रमण कर राहत/बचाव कार्यों को बेहतर बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए।

उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में प्रदेश में पिछले दिनों हुई अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की।

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने मंत्रिगण को अपने प्रभार वाले मंडलों/जनपदों का भ्रमण कर राहत/बचाव कार्यों को बेहतर बनाने में सहयोग करने के निर्देश दिए है। साथ ही अतिवृष्टि से प्रभावित सभी जनपदों में राहत एवं पुनर्वास कार्य तेज करने और अपर जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जनपदीय कंट्रोल रूम को हर समय क्रियाशील रखने के भी निर्देश दिए हैं।

विगत कुछ दिनों में अत्यधिक बरसात से जनजीवन, पशुधन और खेती-किसानी पर प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिला है। कई जनपदों में जन-धन हानि की सूचना मिली है। UP सरकार सभी प्रभावित लोगों की सुरक्षा और भरण-पोषण के आवश्यक प्रबंध करने को प्रतिबद्ध है। अतिवृष्टि, आकाशीय विद्युत, सर्पदंश तथा डूबने से हुई जनहानि में दिवंगत हुए व्यक्तियों के परिजनों को अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित की जाए तथा घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

CM योगी ने यह निर्देश भी दिये-

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में आमजन को तत्काल मदद पहुंचाई जाए। राहत पैकेट के वितरण में देरी न हो। राहत शिविरों में प्रकाश आदि का पर्याप्त प्रबंध होना चाहिए। यह संवेदना और सहयोग का समय है। हमारी पूरी टीम एकजुट होकर कार्य करे।

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में विभिन्न जलजनित/मच्छर जनित बीमारियों के प्रसार की आशंका होती है। साथ ही सर्पदंश की घटनाएं बढ़ने की भी आशंका रहती है। ऐसे में राहत शिविरों के समीप स्वास्थ्य शिविर संचालित किए जाएं। यहां एंटी वेनम इंजेक्शन की उपलब्धता जरूर रहे।

  • सभी जिलों में राजस्व और कृषि विभाग की टीम गहन सर्वेक्षण करते हुए नुकसान का आकलन करे, जिससे किसानों को क्षतिपूर्ति की जा सके। इस कार्य को शीर्ष प्राथमिकता पर किया जाए। प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं के चारे का पर्याप्त प्रबंध किया जाए।

  • भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य हेतु आवश्यकतानुसार NDRF, SDRF तथा PAC की टीमें तैनात की जाए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com