उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है: CM योगी
हाइलाइट्स :
भारत बनाम मोरक्को की ड्रॉ सेरेमनी में CM योगी आदित्यनाथ
CM योगी ने महान खिलाड़ी विजय अमृतराज को सम्मानित किया
CM योगी ने सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को ओडीओपी का उपहार दिया
उत्तर प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन में हरसंभव प्रयास कर रही है- CM योगी
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-2 (Davis Cup World Group II) के मुकाबले का ड्रा शुरू हुआ। इस दौरान भारत बनाम मोरक्को की ड्रॉ सेरेमनी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्मिलित हुए और उन्होंने सभी खिलाड़ियों और सपोर्टिंग स्टाफ को ओडीओपी का उपहार दिया। इस मौके पर उन्होंने सत्तर और अस्सी के दशक के महान खिलाड़ी विजय अमृतराज को सम्मानित किया। कार्यक्रम में भारतीय टीम के कप्तान रोहित राजपाल, उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. नवनीत सहगल, आईएस अधिकारी संजय प्रसाद और सुहास एलवाई जैसी हस्तियां मौजूद रहीं।
इस दौरान CM याेगी ने अपने संबोधन में कहा- जीवन के जो भी साधन होते हैं वह एक स्वस्थ शरीर से ही संभव हो सकते हैं, खेल-कूद की प्रतियोगिताएं एक स्वस्थ शरीर से ही आगे बढ़ सकती हैं। अब तक 500 खिलाड़ियों को यूपी सरकार की सेवाओं में, खासतौर पर यूपी पुलिस बल में उनके समायोजन करने में हमें मदद मिली है। लगभग 23 वर्षों के बाद Davis Cup का आयोजन उत्तर प्रदेश में होने जा रहा है। मैं इसके लिए All India Tennis Association को हृदय से धन्यवाद देता हूं कि, उन्होंने इस प्रतियोगिता के लिए उत्तर प्रदेश का चयन किया।
CM योगी आदित्यनाथ ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, लंबे समय के बाद लखनऊ में डेविस कप टेनिस की वापसी हो रही है। इसे लेकर हम सभी उत्साहित है। उम्मीद है यह मुकाबला खेलने आई दोनों टीमों शानदार प्रदर्शन करेंगी। भविष्य में यूपी में इस तरह के अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन होते रहेंगे। उत्तर प्रदेश सरकार खेलों के प्रोत्साहन में हरसंभव प्रयास कर रही है। उत्तर प्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है।
बता दें कि, लखनऊ के विजयंतखण्ड स्टेडियम में शनिवार से डेविस कप वर्ल्ड ग्रुप-2 के मुकाबले का ड्रा शुरू हो रहा है। इस दौरान भारत के शशिकुमार मुकुंद और मोरक्को के यासिन डिलिमी के बीच पहला एकल मुकाबला खेला जाएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।