उत्तर प्रदेश के CM योगी ने कैबिनेट मंत्रियों संग अयोध्या के राम लला मंदिर में पूजा की
हाइलाइट्स :
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में
CM योगी ने कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के राम लला मंदिर में पूजा की
CM योगी ने निर्माणाधीन राम मंदिर का जायजा लिया
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरूवार को अयोध्या में कैबिनेट मंत्रियों के साथ अयोध्या के राम लला मंदिर में पूजा एवं आरती की।
हनुमान गढ़ी मंदिर में की पूजा :
इसके अलावा CM योगी आदित्यनाथ ने इससे पहले कैबिनेट मंत्रियों के साथ हनुमान गढ़ी मंदिर में बजरंगबली की भी पूजा की है। इस दौरान महंत राजू दास ने दर्शन-पूजन कराया एवं CM योगी ने अपने मंत्रिमंडल के मंत्रियों को तिलक लगाया और रामनाम पहनाया। साथ ही उन्होंने निर्माणाधीन राम मंदिर का भी जायजा लिया।
बता दें कि, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पहली बार राज्य कैबिनेट की बैठक हो रही है, इसी के लिए आज CM योगी आदित्यनाथ मंत्रियों के साथ अयोध्या पहुंचे है। इस मौके पर यहां सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए है, आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) तैनात है।
रामकथा सभागार में कैबिनेट बैठक :
हनुमानगढ़ी और रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद अब अयोध्या के रामकथा सभागार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी की कैबिनेट बैठक शुरू होगी। साथ ही बैठक में अयोध्या के विकास समेत कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। इससे पहले यूपी कैबिनेट की बैठक को लेकर यूपी मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी देते हुए यह बताया था कि, "आज कैबिनेट की बैठक है ये बहुत महत्वपूर्ण और एतिहासिक क्षण हैं जहां अयोध्या के विकास के लिए, योजनाओं को गति देने के लिए, तमाम नई योजनाओं की शुरुआत के लिए और लोक हित के लिए और जनकल्याणकारी योजनाओं के लिए आज निर्णय लेने का काम होगा।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।