गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर हादसा- प्लेटफॉर्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक भभकी भीषण आग
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है कि, यहां गाजियाबाद के रेलवे स्टेशन पर आज बुधवार को प्लेटफार्म पर खड़ी ट्रेन में अचानक आग लगने की से अफरा-तफरी का माहौल बना दिया।
मौके पर माैजूद यात्रियों में मचा हड़कंप :
बताया जा रहा है कि, उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर ईएमयू ट्रेन खड़ी थी, इस दौरान ट्रेन नंबर 04947 के कोच में अचानक से भीषण आग भभक गई और मौके पर माैजूद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया और अपनी जान बचाने के लिए वे कोच से कूद गए। इस बीच तत्काल आग की घटना के बारे में रेलवे अधिकारियों ने फायर डिपार्टमेंट को खबर दी। आग लगने के घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 2 गाड़ियां पहुंची और मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया गया है। आग के बुझने के बाद ईएमयू ट्रेन को गाजियाबाद रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया। इस बीच गाजियाबाद सीएफओ राहुल ने बताया कि, ''किसी तरह के कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है।''
यह है आग लगने का कारण :
गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़ी ईएमयू ट्रेन में आग कैसे लगी, इस बारे में जो जानकारी सामने आई है, उसे सुनकर सभी हैरान है। क्योंकि ट्रेन के कोच में आग लगने का कारण यह सामने आया है कि, आग ईएमयू ट्रेन की छत पर लगी, यहां ईएमयू ट्रेन पर पेंट का डिब्बा गिर गया था, जिससे आग लग गई। मिली जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर बने एफओबी पर पेंटिंग का काम चल रहा था, तभी नीचे खड़ी ईएमयू ट्रेन पर पेंट का एक डब्बा गिर गया। जब पेंट का डिब्बा गिरा तो स्पार्किंग होने लगी व देखते ही देखते आग की लपटों को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई व लोगों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।