मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की मौत
मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की मौतSocial Media

सहारनपुर में भीषण सड़क हादसा, मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की मौत

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान (Gaurav Chauhan) की मौत हो गई।

सहारनपुर, भारत। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के सहारनपुर (Saharanpur) में भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। हादसे में मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान (Gaurav Chauhan) की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार, मेरठ से सहारनपुर जा रहे भाजपा नेता की देवबंद के पास सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि गाड़ी चला रहा उनका भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने भतीजे को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, भाजपा नेता की मौत से घर में कोहराम मच गया है।

बता दें कि, यह हादसा आज रविवार सुबह सहारनपुर हाईवे पर देवबंद के पास हुआ। जहां पुलिस घायल को अस्पताल लेकर पहुंची। डॉक्टरों ने बीजेपी के मेरठ जिला कार्यकारिणी सदस्य गौरव चौहान को मृत घोषित कर दिया। हादसे में बीजेपी नेता गौरव का भतीजा यश भी घायल हुआ है।

जानकारी के लिए बता दें कि, वर्तमान में भाजपा नेता गौरव चौहान युवा मोर्चा की कार्यकारिणी के सदस्य थे और पूर्व में दौराला युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष रह चुके हैं। गांव निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य ललित चौहान ने बताया कि, वह अपनी स्विफ्ट कार से भतीजे यश के साथ सहारनपुर किसी काम से जा रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने बताया:

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सूरज राय ने बताया कि, "आज राज्य राजमार्ग पर साईधाम मंदिर के निकट सहारनपुर से मुजफ्फरनगर जा रही एक पिकअप गाड़ी और सामने से तेज स्पीड से आ रही मेरठ निवासी बीजेपी नेता की कार के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।"

सूरज राय ने आगे बताया कि, "हादसे की जानकारी मिलते ही थाना देवबंद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को फौरन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बीजेपी नेता को मृत घोषित कर दिया।"

मेरठ के बीजेपी नेता गौरव चौहान की मौत
कर्नाटक में कांग्रेस की 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान हुआ हादसा, करंट लगने से 4 लोग घायल

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com