हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में हाइकोर्ट समेत सभी अदालतों के वकील प्रदेश भर में हड़ताल पर रहें
हाइलाइट्स :
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर रहें।
सभी अदालतों के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना और प्रदर्शन जमकर किया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने पुलिस प्रशासन की पुतला फूँक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
प्रयागराज, उत्तर प्रदेश। हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठी चार्ज करने के मामले में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में अधिवक्ता हड़ताल पर रहें। सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट समेत प्रदेशभर के सभी अदालतों के वकील न्यायिक कार्य से विरत रहकर धरना और प्रदर्शन जमकर किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों ने पुलिस प्रशासन की पुतला फूँक कर अपना विरोध प्रदर्शन किया।
हापुड़ में निहत्थे अधिवक्ताओं पर हुए लाठी चार्ज मामले में शासन प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं लिया। इसको लेकर रविवार को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने वर्चुअल बैठक आहूत की थी। बैठक में बताया गया कि हड़ताल का आह्वान जारी रहेगी। सदस्य सचिव सीएम योगी को एक पत्र भेजकर 48 घंटे के अंदर मुलाकात का समय मांगेंगे, ताकि अधिवक्ताओं की समस्याओं को अवगत कराया जा सके। बैठक में बताया कि आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा। सोमवार सुबह साढ़े 11 बजे हर जिले के अधिवक्ता डीएम, एसडीएम को ज्ञापन दिया इसके बाद शांतिपूर्ण तरीके से धरना दिया।
मंगलवार को सभी अधिवक्ता मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश और पुलिस महानिदेशक का पुतला कचहरी परिसर में दहन करेंगे। छह सितंबर को दोबारा एक वर्चुअल बैठक की जाएगी। जिसमें यह निर्णय लिया जाएगा कि आगे भी धरना जारी रहेगा या खत्म कर दिया जाएगा। वकीलों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि हापुड़ के डीएम और एसपी को अविलंब स्थानान्तरण किया जाए, लाठी चार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज हो, पुलिस ने जो झूठी कहानी बनाकर एफआईआर दर्ज की है उसे स्पंज की जाए, एडवोकेट्स प्रोटेक्शन एक्ट पारित कर प्रदेश में लागू किया जाए, लाठी चार्ज में घायल हुए अधिवक्ताओं को मुआवजा दिया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।