UP चुनाव के अंतिम दौर के दंगल के दिन योगी-अखिलेश-मायावती-प्रियंका का रिएक्‍शन

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वांचल के रण में लड़ी जा रही लड़ाई अब फाइनल दौर पर पहुंच चुकी है। इस बीच यूपी के CM योगी समेत कई नेताओं ने अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं ने वोटिंग की अपील की है।
UP चुनाव के अंतिम दौर के दंगल के दिन योगी-अखिलेश-मायावती-प्रियंका का रिएक्‍शन
UP चुनाव के अंतिम दौर के दंगल के दिन योगी-अखिलेश-मायावती-प्रियंका का रिएक्‍शनSocial Media

UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए पूर्वांचल के रण में लड़ी जा रही लड़ाई अब फाइनल दौर पर पहुंच चुकी है। आज 7 मार्च को UP चुनाव का अंतिम दौर के दंगल के दिन है, सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गए है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने मतदान की अपील की है।

नेताओं ने की मतदाताओं ने वोटिंग की अपील :

उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के आखिरी और सांतवे चरण के मतदान को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, बसपा प्रमुख मायावती, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं का ट्वीट रिएक्‍शन आया है, जिसमें इन्‍होंने अपने-अपने अंदाज में मतदाताओं ने वोटिंग की अपील की है।

UP में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट में लिखा- उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

आज उत्तर प्रदेश में सातवें व अंतिम चरण का चुनाव है, मैं सभी मतदाताओं से अपील करता हूँ कि उत्तर प्रदेश में लोक कल्याण व विकास की यात्रा को अनवरत जारी रखने हेतु अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के समृद्ध व सुरक्षित भविष्य का आधार है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है। सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें। आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा। अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें।

उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ

जितना अधिक मतदान, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान :

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा- नव शुभारंभ के लिए आज सातवें और अंतिम चरण में अपना वोट अवश्य डालें, साथ ही अन्य मतदाताओं को भी अपने-अपने मताधिकार के सदुपयोग के लिए प्रेरित करें! जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा।

बीएसपी को सत्ता में लाना है :

तो वहीं, बसपा प्रमुख मायावती ने ट्वीट में लिखा- बीएसपी का यूपी में पिछले चारों शासनकाल की बातें कम व काम अधिक का बेहतरीन रिकार्ड प्रत्यक्ष प्रमाणों के साथ जनता के सामने है. इसीलिए सर्वसमाज से अपील है कि हर पोलिंग बूथ को जिताना है, बीएसपी को सत्ता में लाना है के संकल्प के साथ बेहतर यूपी बनाने का ईमानदार प्रयास जारी रखें।

उत्तर प्रदेश के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आज अंतिम चरण का चुनाव है। प्रदेश के लिए ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को प्रभावित करने वाले मुद्दों की बात करें, ऐसी राजनीति चुनिए जो आपके जीवन को बेहतर बनाने का विकल्प आपके सामने रखे। सोच-समझकर जिम्मेदारी से मतदान करें।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com