
लखनऊ, भारत। इन दिनों युवाओं के खुदकुशी करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है। हर छोटी-बड़ी बात पर नाराज होकर युवा आत्महत्या कर लेते हैं। रोजाना किसी न किसी राज्य से खुदकुशी करने की खबर आती रहती है। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले से आई है। खबर है कि, यहां 11वीं क्लास की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में छात्रा के पिता ने आरोप लगाया कि, स्कूल के नकल का झूठा आरोप लगाकर शिक्षक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था।
मिली जानकारी के अनुसार, लखनऊ में एक 11वीं क्लास की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्रा के सुसाइड किए जाने के बाद पिता ने स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मृतक छात्रा के पिता ने आरोप लगा है कि, उनकी बेटी पर नकल करने का झूठा आरोप लगाकर स्कूल के प्रिंसिपल व शिक्षिक द्वारा उसे प्रताड़ित किया जाता था, जिससे आहत होकर उसने अपनी जान दे दी।
प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ दर्ज हुआ केस:
इस मामले में पिता की तहरीर पर प्रिंसिपल और टीचर के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। उन पर आरोप है कि, स्कूल के शिक्षक द्वारा नकल का झूठा आरोप लगाकर छात्रा को प्रताड़ित किया जाता था, जिसके चलते वो डिप्रेशन में आ गई थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन का कहना है कि प्रिंसिपल और टीचर पर छात्रा को उकसाने का आरोप निराधार है। चूंकि, क्लॉस में छात्रा नकल करते हुए पकड़ी गई थी। ऐसे जब भी कोई भी स्टूडेंट नकल करते हुए पकड़ा जाता हैं, तो उनके माता-पिता को बुलाकर उसकी जानकारी दी जाती है।
यह मामला लखनऊ के रेडियो कॉलोनी इलाके का है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दरोगा प्रदीप कुमार की बेटी ईशा यादव आरएलबी सर्वोदयनगर ब्रांच में 11वीं की छात्रा थी। मंगलवार को वह परीक्षा देने स्कूल गई थी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।