सीएम योगी आदित्यनाथ ने जी-20 वॉकथॉन को झंडी दिखाकर किया रवाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जी-20 वॉकथॉन को झंडी दिखाकर किया रवानाSocial Media

लखनऊ: सीएम योगी आदित्यनाथ ने जी-20 वॉकथॉन को झंडी दिखाकर किया रवाना

लखनऊ जिले में जी-20 वॉकथॉन का आयोजन किया गया। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में आयोजित जी-20 वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया।

लखनऊ, भारत। आज शनिवार सुबह उत्तर प्रदेश के लखनऊ जिले में जी-20 वॉकथॉन का आयोजन किया गया। ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने लखनऊ में आयोजित जी-20 वॉकथॉन को झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने इस खास मौके पर जनता को संबोधित भी किया। इस दौरान सीएम योगी के साथ ड‍िप्‍टी सीएम ब्रजेश पाठक भी मौजूद रहे। लखनऊ सह‍ित आगरा, वाराणसी व गौतमबुद्धनगर इस दौरान कई मार्गों पर वाहनों के आवागमन पर प्रतिबंधित लगाया गया।

योगी आदित्यनाथ ने कही यह बात:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, "मेरा-तेरा' सोचना एक छोटी सोच होती है, हमने हमेशा माना है कि- अयं निजः परो वेति गणना लघुचेतसाम्!! उदारचरितानां तु वसुधैव कुटुम्बकम्।'

उन्होंने कहा कि, "पूरी दुनिया को एक परिवार की तरह मानने की हमारी सनातन सोच रही है, हमें G-20 के माध्यम से इसे उजागर करने का अवसर मिला है।"

योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि, "G-20 के आयोजन के माध्यम से 25 करोड़ की आबादी वाले राज्य उत्तर प्रदेश ने तकनीकी दृष्टि से किस प्रकार की सक्षमता प्राप्त की है, इसे प्रदर्शित करने का अवसर प्राप्त होगा।"

उत्तर प्रदेश CM योगी आदित्यनाथ ने G20 के बारे में बात करते हुए कहा कि, "G20 में दुनिया के वे 20 बड़े देश हैं जहां दुनिया की 60% से अधिक आबादी निवास करती है, जिनसे 75% से अधिक ट्रेड है, 85% GDP पर आता है... दुनिया के वे 20 बड़े देश G20 के नाम से जाने जाते हैं और दुनिया के उन 20 बड़े देशों का नेतृत्व आज प्रदेश को मिला है।"

सुहास एलवाई ने कही यह बात:

वहीं, गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कहा कि, "रन फॉर G20 को लेकर लोगों में बहुत रुचि है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से इस रन फॉर G20 का शुभारंभ किया। हम भी उसमें शामिल हुए हैं। हज़ारों की संख्या में लोग पहुंच रहे हैं।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com