राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथिSocial Media

CM योगी समेत कई नेताओं ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर दी उन्हें श्रद्धांजलि!

आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

राज एक्सप्रेस। आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि है। बता दें, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी। नाथूराम गोडसे ने गांधी जी के सीने में तीन गोलियां मारी थी। इस घटना ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था। नाथूराम गोडसे को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया था और उसे मौत की सजा सुनाई गई थी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! बापू के समग्र चिंतन में मनुष्यता, स्वतंत्रता एवं समरसता का आह्वान है। उनकी शिक्षाएं रामराज्य और विश्व शांति की संकल्पना की सिद्धि का मार्ग प्रशस्त करती हैं।" इसके साथ ही उन्होंने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।

केशव प्रसाद मौर्य ने कही यह बात:

वहीं, उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "हमें स्वच्छता और सफाई का मूल्य पता होना चाहिए। त्याग व तपस्या के प्रेरणास्‍त्रोत, संसार को सत्य, अहिंसा और स्वच्छता हेतु प्रेरित करके विश्व को शान्ति का मार्ग दिखाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।"

समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि:

वहीं, समाजवादी पार्टी ने भी अपने सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी है। ट्वीट करते हुए समाजवादी पार्टी ने लिखा है कि, "राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com