INDIA और NDA गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान
INDIA और NDA गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलानRaj Express

INDIA और NDA गठबंधन को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान, जानें लड़ेगी लोकसभा के आमचुनाव...

मायावती ने इंडिया और एनडीए दोनों अलायंस में जाने से इंकार किया और कहा, अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता, हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी, किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी।

हाइलाइट्स :

  • लोकसभा चुनाव से पहले बसपा सुप्रीमो मायावती का बड़ा ऐलान

  • मायावती ने इंडिया और एनडीए दोनों अलायंस में जाने से इंकार किया

  • अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता, हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी: मायावती

उत्‍तर प्रदेश, भारत। इस साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आज सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपने जन्‍मदिन पर बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, मायावती ने इंडिया और एनडीए दोनों अलायंस में जाने से इंकार कर दिया है और कहा है कि, बसपा अकेले चुनाव लड़ेगी। अलायंस में वोट ट्रांसफर नहीं होता। हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले ही लड़ेगी। हम इंडिया अलायंस में शामिल नहीं होंगे।

हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है :

इस दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती का कहना है कि, ''हमारी पार्टी किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होगी। हमारी पार्टी लोकसभा के आमचुनाव अकेले इसलिए लड़ती है, क्योंकि इसकी कमान एक दलित के हाथों में है। हमारी पार्टी आम चुनाव अकेले लड़ेगी। हम किसी गठबंधन में नहीं जायेंगे। साल 2007 की तरह हमारी पार्टी जनमत संग्रह से भी बेहतर नतीजे। हमारी पार्टी का सर्वोच्च नेतृत्व एक दलित के हाथ में है। गठबंधन करने पर हमारा वोट तो उन्हें मिलता है। मगर उनका वोट एक विशेषकर समवेत वोट हमें नहीं मिलता।''

गठबंधन में चुनावी गठबंधन को नुकसान होता है। देश की अधिकांश पार्टियाँ कलाकारों के साथ सामूहिक चुनाव चाहती हैं। बीओएसटी का यह भी अनुमान है कि स्टॉक एक्सचेंज का सिस्टम कभी भी ख़त्म हो सकता है। अगर मेरी पार्टी के आम चुनाव में अच्छे नतीजे आते हैं तो मुझे यही मंजूरी मिलेगी।

बसपा प्रमुख मायावती

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com