नेपाल के PM शेर बहादुर वाराणसी पहुंचे
नेपाल के PM शेर बहादुर वाराणसी पहुंचेSocial Media

नेपाल के PM शेर बहादुर वाराणसी पहुंचे, काशी विश्वनाथ धाम में करेंगे विशेष पूजन

उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया।

उत्‍तर प्रदेश, भारत। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा भारत दौरे पर हैं और आज वे उत्‍तर प्रदेश के वाराणसी पहुंचे हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका भव्य स्वागत किया।

मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने दल के साथ दिल्ली से विशेष विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पर वाराणसी पहुंचे। तो वहीं, शहर के 15 स्थानों पर नेपाल के प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान लोकनृत्य और वाद्य यंत्रों से भव्‍य स्वागत किया गया है। इसके बाद PM शेर बहादुर देउबा और CM योगी सड़क मार्ग से कालभैरव मंदिर के लिए निकल गए हैं।

काशी विश्वनाथ धाम में करेंगे विशेष पूजन:

नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में विशेष पूजन-अर्चन करेंगे। इस दौरान उनका काशी विश्वनाथ धाम में डमरू वादन से भव्य स्वागत किया जाएगा। इस बीच काशी विश्वनाथ मंदिर के पुजारी टेक नारायण उपाध्याय ने बताया कि, "मैं चाहूंगा कि नेपाल के प्रधानमंत्री बाबा विश्वनाथ का पूजन करके देश की उन्नति की कामना करें।" काशी विश्वनाथ धाम में विशेष पूजन-अर्चन के बाद नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा वहीं पास में स्थित साम्राज्येश्वर पशुपति नाथ महादेव मंदिर जायेंगे और यहां वृद्धाआश्रम के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास करेंगे।

देउबा और योगी की विभिन्न मुद्दों पर होगी वार्ता :

इसके बाद नदेसर स्थित होटल में दोपहर का भोजन करने के बाद नेपाल के PM शेर बहादुर देउबा और उत्‍तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ की करीब आधे घंटे तक विभिन्न मुद्दों पर वार्ता होगी।

बताया जा रहा है कि, बाबतपुर एयरपोर्ट पर मयूर नृत्य व पाईडंडा नृत्य से PM शेर बहादुर देउबा का कलाकार स्वागत करेंगे। इसके अलावा सराय काजी बस स्टैंड पर आदिवासी लोकनृत्य, तरना में नटवरी लोकनृत्य, गिलट बाजार में आदिवासी लोकनृत्य व फरूवाही लोकनृत्य, सर्किट हाउस तिराहे पर राई लोकनृत्य व फरूवाही लोकनृत्य, पुलिस लाइन चौराहे पर धोबिया लोकनृत्य व फरूवाही लोकनृत्य, चौकाघाट पर धोबिया लोकनृत्य व मसक बीन, लहुराबीर चौराहे पर विविध लोकनृत्य, मैदागिन चौराहे पर मयूर नृत्य व बम रसिया, कालभैरव तिराहे पर शहनाई व ढेढिया लोकनृत्य, चौक चौराहे पर धोबिया लोकनृत्य नृत्य व विविध लोकनृत्य, अंबेडकर चौराहा कचहरी पर आदिवासी लोकनृत्य और ताज होटल तिराहे पर मयूर नृत्य व पाईडंडा लोकनृत्य का आयोजन होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com